How to add password to pdf file in hindi

क्या आप पीडीएफ फाइल पर पासवर्ड ( How to add password to pdf ) लगाना चाहते हैं या क्या आप पीडीएफ फाइल से पासवर्ड को हटाना ( Removing password from pdf ) चाहते हैं। दोनों ही स्थिति में आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम की होने वाली है, क्योंकि आज की post में मैं आपको किसी भी pdf file par password add और remove krna दोनों ही बताने वाला हूं।

नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी official website tecnoravi.in पर आपका स्वागत करता हूं। दोस्तों किसी भी pdf पर पासवर्ड लगाना और हटाना दोनों ही अब बहुत ही आसान हो गया है। इसके लिए आपको ना ही कंप्यूटर की जरूरत है और ना ही किसी software की।

आप किसी भी pdf file पर पासवर्ड अपने मोबाइल के द्वारा online लगा सकते हैं। आज की पोस्ट में, मैं इसी topic पर बात किया हूं, इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़िए। आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आप किसी भी pdf  पर बहुत ही आसानी से passowrd set कर पाएंगे और साथ ही साथ किसी भी पीडीएफ फाइल से पासवर्ड को remove कर पाएंगे।

How to add password to pdf

दोस्तों pdf फाइल में password लगाने के लिए आपको किसी भी software or application को install करने की जरूरत नहीं है। आपको online एक website पर जाना है, उसका link मैंने आपको नीचे दिया हुआ है, उस पर click करके आप सीधे website पर जा सकते हैं और जो steps मैंने आपको बताया, उनको आप को follow करना है।

How to add password to pdf in hindi

1. सबसे पहले आपको smallpdf.com नाम की वेबसाइट पर जाना है। वहां पर आपको protect pdf file name का tool मिलेगा, जिस पर आप को click करना होगा। हालांकि नीचे मैं आपको direct link दिया हूं, जिस पर क्लिक करके आप direct उस tool पर पहुंच सकते हैं।

Password Protect PDF Online

 

2. इसके बाद आपको choose file का ऑप्शन मिल जाएगा। जिसमें आपको उस पीडीएफ फाइल को Upload करना है, जिसमें आप पासवर्ड लगाना चाहते हैं जैसा कि आपको नीचे image में दिखाया गया है।

online pdf protector

3. इसके बाद आपको password डालना है जो आप अपनी फाइल पर लगाना चाहते हैं। एक बार पासवर्ड डालने के बाद, आपको दोबारा से comfirm पासवर्ड करना है। मतलब आपको दोबारा से वही पासवर्ड डालना है और Last में आपको Encrypt PDF पर क्लिक कर देना। जैसा कि नीचे दिए गए Photo में दिखाया गया।

protect pdf file

4. दोस्तों जैसे ही आप Encrypt PDF ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, उसके बाद प्रोसेसिंग स्टार्ट हो जाएगी और आपकी पीडीएफ पर ऑटोमेटिक पासवर्ड लग जाएगा। इसके बाद Screen पर आपकी pdf file lock होकर डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे आपको ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे। जहां से आप एक क्लिक करके अपनी protected pdf file को डाउनलोड कर पाएंगे। जैसा कि आप नीचे दिए गए image में देख सकते हैं।

protect pdf file

तब दोस्तों इस तरह से आप किसी भी पीडीएफ फाइल में ऑनलाइन अपने लैपटॉप या मोबाइल से पासवर्ड ( How to add password to pdf )लगा सकते हैं। उम्मीद करता हूं, दोस्तों आपको पूरी प्रोसेस समझ में आ गई होगी, फिर भी इससे संबंधित आप कोई भी जानकारी चाहते है। तब आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। नीचे मैं किसी भी पीडीएफ में से पासवर्ड कैसे आप को हटाना है, उसका प्रोसेस बताया हूं उसको भी आप पढ़िए।

Removing Password from pdf file

दोस्तों अगर आपके पास कोई पीडीएफ फाइल है जिसमें पासवर्ड लगा हुआ है या आप पीडीएफ का पासवर्ड भूल गए हैं और आप जो है उस पासपोर्ट को तोड़ना चाहते हैं। तब आप बहुत ही आसानी से Pdf का passowrd clear ( remove password from pdf ) कर सकते हैं क्योंकि आज की पोस्ट में ही मैं आपको Best pdf password unlocker ​बताने वाला हू,  बस आपको जो स्टेप मैं बता रहा हूं उनको आप को फॉलो करना है।

1. सबसे पहले आपको एक website पर जाना है जिसका नाम है ilovepdf.com पर जाने के बाद आपको एक tool मिल जाएगा Unlock pdf file का, जिसकी हेल्प से आप पीडीएफ को अनलॉक कर सकते हैं। फिलहाल इस टूल direct लिंक, मैं नीचे दिया हूं उस पर क्लिक करके आप direct tool पर जा सकते हैं।

Online pdf unlocker

 

2. इसके बाद आपको website पर Select Pdf File का ऑप्शन मिल जाएगा, उस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद आपको उस पीडीएफ फाइल को upload करना है जिसमें पासवर्ड लगा हुआ है और आप जो है उस पासवर्ड को तोड़ना चाहते हैं। जैसा के नीचे दिए गए image में आपको दिखाया गया है।

unlock pdf file

3. फाइल पूरी तरह अपलोड होने के बाद स्क्रीन पर अनलॉक पीडीएफ का ऑप्शन आपको दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है। जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं, Automatic Pdf Unlock होने की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा। आपको थोड़ा wait करना है। जैसा कि नीचे दिए गए फोटो में आपको दिखाया गया है।

 

unlock pdf file

4. एक बार complete process होने के बाद आपकी जो फाइल है वह अनलॉक होकर display पर आ जाएगी। उसके बाद डाउनलोड अनलॉक पीडीएफ पर क्लिक करके आप अपनी फाइल को download कर सकते हैं जिस पर किसी प्रकार का जो है पासवर्ड नहीं लगा होगा।

pdf password unlocker

तब दोस्तों इस तरह से आप पीडीएफ फाइल को अनलॉक (Removing password from pdf online) कर सकते हैं। मैंने आपको पूरा प्रोसेस बता दिया है उम्मीद करता हूं आपको समझ में आ गया होगा। फिर भी इससे संबंधित आप कोई जानकारी चाहते हैं तब आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

फिलहाल आज की post में बस इतना ही उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको पोस्ट पसंद आई है तो अभी के अभी इस पोस्ट को like कर दीजिए और साथ ही साथ अपने दोस्तों में share भी कर दीजिए इससे सभी लोगों को इसकी जानकारी मिल पाए। Thank You

Pdf file par password kaise lagaye Video Tutorial

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading