अगर आप फोल्डर या किसी File me Password लगाना चाहते हैं। (how to put a password on a folder) तब यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम की होगी। क्योंकि आज की पोस्ट में मैं इसी टॉपिक पर बात करने वाला हूं कि आप कैसे किसी फोल्डर पर पासवर्ड (protect a folder with password) लगा सकते हैं। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी website tecnoravi.in में स्वागत करता हूं।
दोस्तों अगर आप अपने किसी folder या file को protect करना चाहते हैं, तब यह काम अब बहुत ही आसान है। आप अपने कंप्यूटर में किसी भी folder me password add सकते हैं जिससे जब भी कोई व्यक्ति उस फोल्डर को या उस फाइल को access करने की कोशिश करेगा। तब उसे पहले पासवर्ड enter करना होगा, इसके बाद ही वह folder को पूरी तरह open कर पाएगा।
You May Also Like: How to add password to pdf
आज के इस article में, मैं आपको एक बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हूं जिसकी help से आप बहुत ही आसानी से किसी भी फाइल में या फोल्डर में पासवर्ड ( how to set password on folder ) लगा सकते हैं। नीचे मैंने आपको complete process बताया है, आपको उस process को follow करना है।
How to put a password on a folder in windows 10?
1. सबसे पहले आपको अपने laptop या computer में एक software को install करना होगा, उस सॉफ्टवेयर का नाम WinRAR है। नीचे मैंने सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए दो link दिए हैं, आप अपने कंप्यूटर के system के हिसाब से इस सॉफ्टवेयर को download कर सकते हैं।
2. अब आपको उस folder पर जाकर माउस से right click करना है, जिसमें आप जो है password लगाना चाहते हैं। Right click जैसे ही आप करते हैं, आपके सामने बहुत सारे options open होंगे। उसमें से आपको “Add to archive” option पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए image में आपको दिखाया गया है।
3. इसके बाद आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा। जिसमें से आपको RAR या ZIP extension में से एक को select करना होगा और इसके बाद आपको बॉक्स में ऊपर दिए गए Advanced option पर क्लिक करना है। आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं।
4. जैसे ही आप Advanced पर क्लिक करते हैं। आपको Set Password का एक option मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं।
5. दोस्तों जैसे ही आप set password पर क्लिक करते हैं। आपके सामने एक बॉक्स open होगा, जिसमें आपको एक नया पासवर्ड enter करना होगा। इसमें आपको उस पासवर्ड enter है, जिसे आप अपने folder/file में लगाना चाहते हैं। पासवर्ड enter करने के बाद आपको दोबारा से वही पासवर्ड वेरिफिकेशन के लिए डालना है, इसके बाद आपको ok पर क्लिक कर देना है।
6. इसके बाद आपको old folder को डिलीट कर देना है और नया वाला फोल्डर, जिसमें पासवर्ड लगा होगा, उस वाले फोल्डर को open करना है। Open करने के बाद उस फोल्डर में जो भी फाइल है, जैसे ही आप उन फाइल में से किसी फाइल को open करने की कोशिश करते हैं।
तब आपको enter password का option मिलेगा, मतलब आप उन फाइल को तभी देख पाएंगे जब आप पासवर्ड को enter करेंगे। पासवर्ड दोस्तों यहां पर आपको वही enter है, जो आपने फोल्डर में set करते समय दिया था। जैसी आप पासवर्ड को enter करते हैं, आपकी फाइल open हो जाएगी।
तब दोस्तों इस तरह से आप किसी भी फोल्डर में या फाइल में पासवर्ड को Add (how to add password to a folder) कर सकते हैं और अपनी फाइल को protect और secure बना सकते हैं। मैंने आपको पूरा प्रोसेस बता दिया है उम्मीद करता हूं, आपको समझ में आ गया होगा, फिर भी इससे related आपका कोई भी question है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
फिलहाल आज की post में बस इतना ही अगर आपको यह post पसंद आया है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में share कीजिए और हम से जुड़े रहने के लिए आप हमें YouTube, Instagram, Facebook पर follow भी कर सकते हैं। Thank You
How to put a password on a folder video tutorial