Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Kaise Jane?

क्या आपके mind में भी अगर यह Question है कि आपका “Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Kaise Jane (How can I know my Aadhar card is linked with bank account?)” अगर हां, तब आज का article आपके लिए बहुत ही काम का हो सकता है। क्योंकि आज के Post में, मैं इसी Topic पर बात करने वाला हूं। दोस्तों आज के article में, मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके bank account aadhar se link hai ya nahi. नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी website tecnoravi में आपका दिल से स्वागत करता हूं।

Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Kaise Jane

दोस्तों अगर आप भूल गए हैं कि आप के आधार कार्ड में कौन सी बैंक जुड़ी हुई है। तब आपको परेशान या घबराने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे, अपने मोबाइल, लैपटॉप या कोई भी डिवाइस आपके पास है, उससे बड़ी आसानी से check कर सकते हैं कि आपके आधार से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं। इसके लिए आपको बस मैंने नीचे जो steps आपको बताए हैं उनको सावधानीपूर्वक follow करना है।

You May Also Like: How to check linked mobile number with pan card in hindi

How to know aadhar linked with bank account in hindi?

1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड की जो official गवर्नमेंट की website है, उस पर जाना है। इस वेबसाइट का लिंक मैंने नीचे दे रखा है, आप उस पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं। जैसी आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं, आप आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

 

2. दोस्तों website पर पहुंचने के बाद, आपको बहुत सारे options देखेंगे। आपके सामने website का Homepage open होगा और होम पेज पर आपको कुछ Menu देखेंगे, उनमें से आपको पहला Menu My Aadhaar पर जिस पर जाना है। इसके बाद Submenu open होगा, उसमें से आपको Aadhaar Services पर जाना है। Aadhaar Services पर पहुंचकर आपको बहुत सारे options दिखेंगे, जिसमें से आपको check aadhaar linking status with bank वाले option पर क्लिक करना होगा। जैसी आप क्लिक करते हैं, Next windows Open हो जाएगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए image में देख सकते हैं।

How to know aadhar linked with bank account

3. उसके बाद आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर जो कि 12 digit का होता है। उसको पूरा डालना है और Next Box में आपको नीचे दिए गए captcha को fill करना होगा। उसके बाद आपको Send OTP पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप Send ओटीपी पर क्लिक करते हैं, आपके आधार से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है, उस पर एक sms आएगा। जिसमें 6 digit का ओटीपी लिखा होगा, उस ओटीपी को आपको fill करना है, उसके बाद Submit पर आपको क्लिक कर देना होगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं।

check aadhaar linking status with bank

4. दोस्तों जैसे ही आप Submit पर क्लिक करते हैं, आपके सामने next पेज open होगा। जिसमें आपके Aadhar bank Linking Status दिया होगा। जिसमें आप देख सकते हैं, सबसे पहले आपके आधार के last के 2 Digit लिखे होंगे। उसके बाद Bank Linking Status लिखा होगा, जो कि Active या Deactive होगा। अगर आपका आधार बैंक से लिंक है, तो यहां पर Active लिखा होगा।

इसके बाद Bank Linking date लिखी होगी, मतलब आपका आधार, बैंक से कौन सी date को लिंक हुआ है, उसकी date यहां पर आपको लिखि मिल जाएगी। Last में आपको उस बैंक का नाम लिखा मिल जाएगा, जिससे आपका आधार कार्ड लिंक है। जैसा कि आप नीचे दिए गए Image me dekh सकते हैं।

bank account aadhar se link hai ya nahi kaise jane

तब दोस्तों उम्मीद करता हूं, आपका जो Question था की “bank account aadhar se link hai ya nahi kaise jane” उसका Answer आपको अब मिल गया होगा। मैंने आपको पूरा प्रोसेस बता दिया है, उम्मीद करता हूं तो आपको समझ में आ गया होगा। फिर भी इस Topic से Related आपको कुछ जानकारी चाहिए या आपके mind में कोई भी Question है। तब आप मुझसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं, मैं आपके कमेंट का Reply करने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।

Friends, अगर आपको आज का मेरा पोस्ट पसंद आया है, तो आप मेरे Website को Subscribe कीजिए और साथ-साथ इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए जिससे सभी लोगों को इस Article के बारे में पता चले। इसी type के Post आगे पढ़ने के लिए आप हमें Instagram, YouTube, facebook पर Follow भी कर सकते हैं। Thank You

Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Kaise Jane Video Tutorial

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading