अगर आप एक विंडोज यूजर हैं और आप windows में default software को बदलना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता है कि How to change default programs in windows 11 in hindi. तब आज का post आपके लिए है। क्योंकि आज के article में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे windows 10 default apps change कर सकते हैं। आपको बस जो मैं steps बता रहा हूं, उनको सावधानीपूर्वक follow करना है। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी वेबसाइट Misterkaise में आपका स्वागत करता हूं।
Windows Default Apps Kya Hoti Hai?
दोस्तों कंप्यूटर में किसी भी कार्य को करने या किसी फाइल को चलाने के लिए एक सॉफ्टवेयर होता है वह By default fix होता है। जैसे PDF फाइल को Open करने के लिए एक सॉफ्टवेयर Select होगा, जैसे ही आप किसी पीडीएफ फाइल को Open करेंगे तो वह PDF File जो है उसी सॉफ्टवेयर में pen होगी।
- You May Also Like: k7 Total Security Activate/Renew Kaise Kare
इसको हम Default PDF Viewer Program बोलेंगे। इसी प्रकार से किसी वीडियो को Play करने के लिए एक सॉफ्टवेयर Windows में Default होता है, जैसे ही आप किसी वीडियो फाइल को Play करते हैं तो वह फाइल उसी Media Player में Play होने लगती है।
इसी प्रकार से हर Format की फाइल के लिए एक सॉफ्टवेयर Device में Select होता है, उसको हम डिफॉल्ट सॉफ्टवेयर बोलते हैं आज के article में हम इसी topic पर बात कर रहे हैं कि आप कैसे डिफॉल्ट सॉफ्टवेयर चेंज कर सकते हैं। दोस्तों आज की Post में मैं आपको Step by Step बताऊंगा की “change pdf viewer windows 10” और “changing default browser windows 11” कर सकते हैं। इसलिए आपको जो भी मैं Steps बता रहा हूं, उनको Follow करना है और आपका काम आसानी से हो जाएगा।
Change Default Programs in Windows 11 in Hindi
सबसे पहले आपको windows की setting को open करना है, Setting open करने के लिए आपको सबसे पहले Start वाले बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको एक सेटिंग का Option दिख रहा होगा, उस पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करते ही, आपके कंप्यूटर की पूरी सेटिंग Open हो जाएगी, जिसमें आपको Apps का Menu दिख रहा होगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
इसके बाद आपके सामने “default apps settings page” खुल जाएगा इसमें आपको Default Apps का एक Option दिख रहा होगा। यहां पर आपको क्लिक करना है, इसके बाद आपको डिफॉल्ट सॉफ्टवेयर को अपनी आवश्यकता अनुसार चेंज कर सकते हैं। जैसे आप Video Player को चेंज करना चाहते हैं, तो आप क्लिक करके बहुत ही आसानी से change कर सकते हैं।
- You May Also Like: Laptop Ki Details Kaise Check Kare
अगर आप पीडीएफ सॉफ्टवेयर को Change करना चाहते हैं, तो उस पर क्लिक करके उसे चेंज कर सकते हैं। इसी प्रकार से आप किसी भी प्रकार के डिफॉल्ट सॉफ्टवेयर को क्लिक करके चेंज कर सकते हैं और उसकी जगह अपना मनपसंद सॉफ्टवेयर Select कर सकते हैं।
तब दोस्तों इस तरह से आप कंप्यूटर में Default Application को Change कर सकते हैं। मैंने आपको पूरा प्रोसेस बताया है, उम्मीद करता हूं आपको समझ में आ गया होगा। फिर भी इससे जुड़ी आप कोई भी जानकारी चाहते तो आप मुझसे Comment करके पूछ सकते हैं।
अगर आपको यह Post पसंद आया तो आप अपने दोस्तों में Share कीजिए और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस Post Share कीजिए, जिससे सभी लोगों को इस पोस्ट की जानकारी मिल पाए। हम से जुड़े रहने के लिए,आप हमें YouTube, Facebook, Instagram पर Follow भी कर सकते हैं। धन्यवाद