इन Windows Privacy Settings को अभी के अभी बंद कर दीजिए 2023

अगर आप Windows 10 या Windows 11 use करते हैं, तब आज का article आपके लिए है क्योंकि आज के Post में मैं आपको Top 3 Windows Privacy Settings के बारे में बताने वाला हूं। जिनको आप तुरंत बंद कर दीजिए, आपकी Privacy को खतरा है। यह computer Settings कौन सी है, और आपको क्यों इन सेटिंग्स बंद कर देना चाहिए। इसके बारे में पूरी जानकारी आज के Post में देने वाला हूं, इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। आज का Article पढ़ने के बाद आपको बहुत ही बढ़िया Computer tricks in Hindi मिलने वाले हैं। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी वेबसाइट Misterkaise में आपका स्वागत करता हूं।

Windows Privacy Settings

दोस्तों आज के time में अपनी Privacy को ऑनलाइन बनाए रखना बहुत ही जरूरी है, इसलिए आपको अपनी device में कुछ Privacy Setting को change करने की जरूरत पड़ती है। जिससे आपकी डिवाइस बहुत ही ज्यादा सुरक्षित हो जाती है। आज के Article में इसी topic पर बात किया हूं।

दोस्तों आज के Post में windows 10 tricks and tips in hindi बताने वाला हूं जिनकी help से आप अपनी कंप्यूटर डिवाइस को काफी हद तक secure रख सकते हैं। इन Setting को आपको कैसे Off करना है, इसके बारे में नीचे मैं आपको Step by step बताया हूं। आपको बस जो steps में बता रहा हूं उनको सावधानीपूर्वक follow करना है।

Long Bootup Time

दोस्तों जब भी आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को On करते हैं तो बहुत सी Apps system के background में Automatic run होने लगती हैं। आपको पता ही नहीं होता कि आपके computer के background में कौन-कौन सी applications run हो रही है। ऐसे में आपका Bootup time बढ़ जाता है और आपका system बहुत ज्यादा slow हो जाता है। इसलिए आपको background में running software को off कर देना चाहिए। नीचे मैं आपको पूरा प्रोसेस बताया हूं कि “how to stop background apps in windows” उसको आप को follow करना है।

सबसे पहले आपको windows setting में जाना है, इसके बाद आपको एक Apps का menu दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने एक List open होगी, जिसमें आपको सबसे नीचे Startup का Option दिख रहा होगा, उसको आपको क्लिक करना है।

Startup पर click करने के बाद आपके सामने side में बहुत सारी Applications दिखाई दे रही होंगी। जो आपके system में install है। उन सभी Apps को आपको off कर देना है, जो भी एप्लीकेशन यहां पर ON है, उसको आपको Off कर देना।

इतना करने के बाद आपके कंप्यूटर में background में कोई भी सॉफ्टवेयर run नहीं होगा। इस तरह से आपको पहली सेटिंग को पूरा कर लेना है।

how to stop background apps in windows

How to turn off diagnostic and feedback in Hindi

आप अपने कंप्यूटर में जो भी type कर रहे हैं वह आपके PC को पता है। अगर आप Private windows या Private browser का भी use कर रहे हैं, तब भी आपके system को पता है कि आप क्या टाइप कर रहे हैं। तो ऐसे में आपको इस सेटिंग को OFF करने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है।

सबसे पहले आपको computer setting में जाना है, इसके बाद आपको Privacy का एक Menu दिखाई देगा। उसको आपको क्लिक करके Open कर लेना है।

अब आपको Diagnostic and feedback का एक option दिखाई दे रहा होगा, उसको आपको Open करना है। यहां पर आपको “Improve inking and typing” Feature को Off कर देना। अब आपका सिस्टम नहीं जान पाएगा कि आप क्या टाइप कर रहे हैं। तब इस तरह से आपको दूसरी प्राइवेसी सेटिंग को बंद कर लेना। जैसा कि नीचे दिए गए Screenshot में दिखाया गया।

diagnostic and feedback

How to turn off Speech recognition in Windows 10 in hindi

तीसरी सेटिंग बहुत ही कमाल की है, दोस्तों आप जो भी बोल रहे हैं वह आपका PC Record कर रहा है। तो ऐसे में आपके प्राइवेसी के लिए खतरा बन जाता है। तब इस Feature को भी आपको बंद कर देना चाहिए। कैसे बंद करना है, आपको इस Option को नीचे मैंने आपको Detail में बताया है।

सबसे पहले आपको सेटिंग में जाकर Privacy वाले Menu को Open कर लेना है, उसके बाद आपको Speech का एक option दिखाई देगा, उसको आपको click करना है।

अब “Online Speech recognition” जो Feature है, उसको बंद कर देना है। जिससे आप जो भी बोलेंगे वह आपका System रिकॉर्ड नहीं कर पाएगा। तब इस तरह से आपको तीसरी सेटिंग को सफलतापूर्वक बंद कर लेना है।

Online Speech recognition

तब दोस्तों यह थी Windows की Top Privacy Settings जिनको आपको अभी के अभी बंद कर देना चाहिएहै। उम्मीद करता हूं आपको यह Post पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में और सोशल मीडिया पर Share कीजिए, जिससे सभी लोगों को उसकी जानकारी मिल पाए। हम से जुड़े रहने के लिए इसी type के article आगे भी पढ़ने के लिए आप हमें YouTube, Instagram, Facebook Page and Pinterest पर Follow भी कर सकते हैं। धन्यवाद

Best Windows privacy settings in Hindi video tutorial

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading