How to export bookmarks from chrome in Hindi

अगर दोस्तों आप Chrome Browser Use करते हैं तब आपने उसमें जरूर अपनी कुछ पसंदीदा Websites को बुकमार्क में Save करके रखा होगा। आज के Post में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप कैसे अपने बुकमार्क को Chrome ब्राउज़र से Export (how to export bookmarks from chrome) कर सकते हैं। जिससे वह हमेशा के लिए आपके कंप्यूटर लैपटॉप की हार्ड ड्राइव में सुरक्षित Save हो जाएंगे और जरूरत पड़ने पर आप उन्हें कभी भी अपने Chrome ब्राउजर में Import कर सकते हैं। तब दोस्तों अगर आप बुकमार्क को Export/ Import करना सीखना चाहते हैं, तब इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़िए और जो Steps में आपको बता रहा हूं, उनको सावधानी पूर्वक Follow कीजिए। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी वेबसाइट MisterKaise में आपका स्वागत करता हूं।

how to export bookmarks from chrome

Chrome एक Popular वेब ब्राउज़र है, जिसमें आप अपने पसंदीदा वेबसाइटों को बुकमार्क कर सकते हैं। इससे आप अपने बुकमार्क्स को अन्य डिवाइस पर भी उपयोग कर सकते हैं। यदि आप Chrome में बुकमार्क्स को Export करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

Chrome Export Bookmarks in Hindi

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ब्राउज़र को Open कर लेना है, इसके बाद आपको Side में Three dots देखेंगे। उन पर आपको क्लिक करना है, अब आपको एक बुकमार्क का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर माउस ले जाने पर Side में एक अलग List Open होगी। उसमें आपको एक विकल्प दिखाई देगा “Bookmarks Manager” उस पर आपको क्लिक करना है। आप बुकमार्क मैनेजर को Direct शॉर्टकट Key “Ctrl + Shift + O” से भी Open कर सकते हैं। जैसा कि आप नीचे दिए रखें Screenshots में देख सकते हैं।

chrome export bookmarks

  • इसके बाद आपके सामने एक New Windows खुलेगी, जिसमें आपने जितने भी वेबसाइट को बुकमार्क में Save किया है। वह सभी आपको एक लिस्ट के रूप में दिखाई देगी और Side में आपको Three Dots दिखाई देगी। जिन पर क्लिक करने पर आपको Export और Import का Option दिखाई देगा।

chrome export bookmarks in hindi

  • इसके बाद बुकमार्क को एक्सपोर्ट करने के लिए आपको जो एक्सपोर्ट वाला विकल्प है, उस पर क्लिक करना है। अब आपको HTML फाइल को कहां Save करना है, वह Location आपको यहां पर Select करनी होगी और और अंत में आपको Save पर क्लिक कर देना है। आपके बुकमार्क्स सभी HTML फाइल के रूप में आपके कंप्यूटर में Save हो जाएंगे। इसके बाद इन बुकमार्क्स को आप किसी और डिवाइस में भी Import करके Use कर सकते हैं। नीचे मैंने आपको बताया कि आप कैसे क्रोम ब्राउजर में बुक Bookmarks को Import कर सकते हैं।

How to import bookmarks in Chrome in Hindi

  • दोस्तों अगर आपने पहले से अपने कंप्यूटर में या किसी पेन ड्राइव में बुकमार्क को एक्सपोर्ट करके रखा हुआ है, HTML फाइल के रूप में, तब आप क्रोम ब्राउजर में बुकमार्क्स मैनेजर में जाकर जो है उस HTML File को इंपोर्ट कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप दूसरा Method भी Use कर सकते हैं, उसमें आपको सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र की सेटिंग में जाना है। जैसे ही आप सेटिंग पर क्लिक करेंगे, आपके सामने आपके क्रोम ब्राउज़र की प्रोफाइल Open होगी। उसमें आपको एक विकल्प दिखाई देगा “इंपोर्ट बुकमार्क्स एंड सेटिंग” उस वाले विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने Popup Windows खुलेगी। अगर आपका डिवाइस में कोई अन्य ब्राउज़र पहले से Install है, तब आप उसको Select करके उसके बुकमार्क को डायरेक्ट यहां पर इंपोर्ट कर सकते हैं। नहीं तो आप अपने जो HTML फाइल को Save करके रखा हुआ अपने कंप्यूटर में, उसको यहां पर इंपोर्ट कर सकते हैं। उसके लिए आपको यहां पर विकल्प में HTML फाइल को Select करना है. इसके बाद उस Html file की location पर जाकर आपको उस फाइल को यहां पर Import कर देना है। आपको थोड़ा उसके बाद इंतजार करना है, आपके बुकमार्क यहां पर बहुत ही आसानी से इंपोर्ट हो जाएंगे।

how to import bookmarks in chrome

इस तरह, आप अपने Chrome ब्राउज़र में आसानी से बुकमार्क्स को Export और Import कर सकते हैं। यह आपको अपने पसंदीदा वेबसाइटों को सुरक्षित रखने और उन्हें अन्य डिवाइस पर उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है। उम्मीद करता हूं, दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको यह Post पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को अपने दोस्तों में और सोशल मीडिया पर Share कीजिए। इसी टाइप के पोस्ट आगे भी पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं साथ-साथ आप हमें फेसबुक और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं। धन्यवाद

How to export bookmarks from Chrome in Hindi video tutorial

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading