अगर आपका बैंक अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और डाकघर बचत खाता दोनों में है और आप अपने पैसे को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (POSB) में भेजना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता है यह काम कैसे होगा। तब आज का आर्टिकल आपके लिए है, क्योंकि आज के आर्टिकल में मैं आपको Step by step बताऊंगा कि IPPB से पोस्ट ऑफिस बचत खाते में पैसे कैसे भेजें? (how to transfer money from ippb to post office account) इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और जो मैं Steps बता रहा हूं, उनको सावधानी पूर्वक पालन कीजिए। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी ऑफिशल वेबसाइट Softazaria में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।
दोस्तों IPPB बैंक से पोस्ट ऑफिस खाते में पैसे को भेजना बहुत ही आसान है, बस आपका IPPB खाता और पोस्ट ऑफिस का खाता आपस में जुड़ा हुआ होना चाहिए। अगर आपका IPPB का खाता और पोस्ट ऑफिस का बचत खाता आपस में लिंक नहीं है, तब आप इन्हें अपने नजदीकी डाकघर में जाकर लिंक कर सकते हैं, उसके बाद ही आप अपने पैसे को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। नीचे मैंने पैसे को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने की पूरी प्रक्रिया आपको समझाइए है।
How to transfer money from ippb to post office account in Hindi
सबसे पहले आपको IPPB Mobile banking app में अपनी Mpin डालकर लॉगिन हो जाना है, उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन का डैशबोर्ड Open हो जाएगा। जिसमें आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, आपको थोड़ा नीचे आना है और यहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा “Post Office Services” इस पर आपको अब क्लिक करना है।

इसके बाद भी आपको जो है बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, लेकिन सबसे पहला विकल्प आपको जो है पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट का मिलेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है। जैसा कि आप नीचे दे रखी स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे जो निम्नलिखित होंगे:
- POSB Sweep in: अगर आप पोस्ट ऑफिस अकाउंट से अपने पैसे को IPPb खाते में भेजना चाहते हैं, तब आप जो है इस विकल्प का उपयोग करेंगे।
- POSB Sweep out: अगर आप अपने IPPB खाते से अपने पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में पैसे को भेजना चाहते हैं, तब आप जो इस विकल्प का उपयोग करेंगे।
अब आपको Amount डालना है, मतलब आप जितना पैसा भेजना चाहते हैं, वह यहां पर आप अंकों में डालेंगे। इसके बाद आप रिमार्क भी डाल सकते हैं, यह विकल्पित है अगर आप डालना चाहे तो डाल सकते हैं, अन्यथा नहीं भी डाल सकते हैं और इसके बाद आपको Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने Confirm करने के लिए आएगा, यहां पर आप अपना अकाउंट नंबर और Amount आपने जो भी डाला है, वह चेक कर लेंगे, सब कुछ ठीक होने के बाद आप Confirm पर क्लिक कर देंगे।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर मतलब आपके IPPB खाते से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है, उस पर OTP आएगा 6 नंबर का वह OTP यहां पर आपको डालना होगा। OTP डालने के बाद आप Submit पर क्लिक कर देंगे।
ओटीपी डालने के बाद आपको थोड़ा इंतजार करना है, कुछ Time बाद आपका पैसा Successfully ट्रांसफर हो जाएगा। आपके मोबाइल पर स्क्रीन पर मैसेज देखने को आपको मिलेगा।
तब दोस्तों इस तरह से आप जो है IPPB खाते से पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में अपने पैसे को भेज सकते हैं या पोस्ट ऑफिस के बचत खाते से अपने पैसे को IPPB खाते में भेज सकते हैं। नीचे मैंने कुछ इससे संबंधित Question का Answer दिया है, उन्हें भी आप पढ़ सकते हैं।
FQA:-
IPPB और POSB में क्या अंतर है?
IPPB खाता एक डिजिटल खाता है, यह खाता वर्तमान में ₹200 से खुलता है, यह खाता खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए तथा जिस व्यक्ति का खाता Open रहा है, वह मौजूद होना चाहिए। क्योंकि उसका फिंगरप्रिंट लगकर आधार से वेरीफाई किया जाता है। IPPB के खाते में NPCI की सुविधा प्रदान की जाती है, जिससे वर्तमान में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ IPPB खाते में दिया जा रहा है।
POSB खाता पोस्ट ऑफिस की तरफ से खोले जाने वाला बचत खाता है, यह खाता वर्तमान में ₹500 राशि से खुलता है, इस खाते को खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड होना अनिवार्य है। POSB खाते में वर्तमान में आपको सबसे ज्यादा Interest rate लगभग 4% का मिलता है, इस खाते को खुलवाने के लिए आप अपने नजदीक किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस खाते को आराम से खुलवा सकते हैं। इसमें आपको एटीएम और चेक बुक की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
POSB को IPPB से कैसे लिंक करें?
IPPB खाते को POSB खाते से लिंक करना बहुत ही आसान है, अगर आप किसी City में है, तब आप अपने नजदीक पोस्ट ऑफिस में जाकर अपने पोस्ट ऑफिस के बचत खाते को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते में लिंक कर सकते हैं।
अगर आप ग्रामीण निवासी हैं, तब आपके गांव में ग्रामीण पोस्ट ऑफिस होंगे, जिसमें आपको ग्रामीण डाक सेवक मिल जाएंगे। वहां जाकर आप अपने पोस्ट ऑफिस के बचत खाते को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते से लिंक कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की धनराशि को देने की जरूरत नहीं है, यह काम बिल्कुल फ्री में किया जाता है।
IPPB से POSB ट्रांसफर की सीमा क्या है?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते से डाकघर के बचत खाते में पैसे को ट्रांसफर करने की कोई भी लिमिट नहीं है, आप अपने IPPB खाते से पूरा पैसा डाकघर के बचत खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। या आपके पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में जो पैसा है, उसको आप IPPB खाते में पूरा ट्रांसफर कर सकते हैं, यहां पर इसकी कोई भी लिमिट नहीं है।
इस तरह, आप अब जानते हैं कि IPPB और POSB में क्या अंतर है, IPPB से POSB ट्रांसफर की सीमा क्या है, और POSB को IPPB से कैसे लिंक करें। यदि आपके पास POSB खाता है और आप IPPB के लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप इन निर्देशों का पालन करके आसानी से अपने खाते को लिंक कर सकते हैं।
तब उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह Blog Post पसंद आया होगा, अगर आपको Post पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में Social Media पर Share कीजिए और हमसे जुड़े रहने के लिए इसी Type के Article पढ़ने के लिए आप हमें अभी का अभी YouTube, Instagram, Facebook पर Follow कर सकते हैं। धन्यवाद