Aadhar Card Correction Centre Near Me पर कैसे करवाएं

दोस्तों अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी प्रकार का Correction करना चाहते हैं। और आप जानना चाहते हैं कि aadhar card correction centre near me पर कैसे करवा सकते हैं। तब आज का Post आपके लिए ही है, क्योंकि दोस्तों आज के Article में मैंने आपको Step by Step बताया है कि आप कैसे अपने आधार में किसी प्रकार की गलती जैसे नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो इत्यादि को बदलवा सकते हैं। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी Official Website Misterkaise में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।

Aadhar Card Correction Centre Near Me

दोस्तों अपने आधार में किसी भी चीज का Correction करने के लिए सबसे पहले आपको जो है official वेबसाइट से एक अपने आसपास के आधार केंद्र में Appointment Book करना होगा। उसके बाद आप center पर जाकर उसको Aadhar Update कर सकते हैं। आप आधार में कौन-कौन Information को अपडेट कर सकते हैं और कितनी बार कर सकते हैं, इसकी Details मैंने नीचे दे रखी है।

नीचे सूचीबद्ध आधार सेवाओं के लिए आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए है:

नया आधार नामांकन
नाम अपडेट केवल दो बार
पता अपडेट अनलिमिटेड बार
मोबाइल नंबर अपडेट अनलिमिटेड बार
ईमेल आईडी अपडेट अनलिमिटेड बार
जन्मतिथि अपडेट केवल एक बार
लिंग अपडेट केवल एक बार
बायोमेट्रिक (फोटो + फिंगरप्रिंट + आईरिस) अपडेट अनलिमिटेड बार

Aadhar card me correction kaise kare

सबसे पहले आपको आधार कार्ड की जो Official वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट का लिंक आपको नीचे दे रखा है मैंने, उसे पर क्लिक करके Direct वेबसाइट पर जा सकते हैं।

 

वेबसाइट पर जाने के बाद दोस्तों आपको बहुत सारे वहां पर Options दिखाई देंगे। जिसमें से आपको एक Section दिखाई देगा “Get Aadhar” का उसमें आपको एक Option मिलेगा Book An Appointment उसे पर आपको क्लिक करना है। जैसा कि आप नीचे दे रखे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

aadhar card me correction kaise kare

इसके बाद एक New Tap Open होगा, जिसमें आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला विकल्प होगा “Select City/Location” इसमें आपको एक List मिलेगी, जिसमें आपको अपनी लोकेशन मतलब सिटी को Select करना है। अगर आपकी city या आपका Location इस लिस्ट में नहीं है। तब आप दूसरे वाले विकल्प जो की “Book an Appointment at Registrar run Aadhaar Seva Kendra” है उसे पर क्लिक करेंगे।

aadhar card me correction

अब आपको Appointment लेने के लिए वेबसाइट में Login होना है, Login होने के लिए आपको कुछ जानकारी यहां पर भरनी है, जो कि नीचे दे रखी Image में देख सकते हैं। सबसे पहले आपको Select resident type में “Indian Resident” को select है। इसके बाद Login By में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में से मोबाइल नंबर को Select करना है। यहां पर आप मोबाइल नंबर कोई सा भी डाल सकते हैं, बस आपको ध्यान रखना है, वह मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए। क्योंकि उस पर OTP आएगा, OTP यहां पर आपको डालना होगा।

अंत में आपको नीचे दे रखे captcha को भरकर Sent OTP पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके मोबाइल पर जो अपने यहां पर भरा है, उसे पर ओटीपी आएगा, ओटीपी आपको यहां पर डालना होगा और अब सबमिट ओटीपी एंड प्रोसीड पर क्लिक करना है।

aadhar card correction centre

इतना करने के बाद आप यहां पर लॉगिन हो जाएंगे और आपके सामने Dashboard Open हो जाएगा। Dashboard पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहले New Enrolment और दूसरा विकल्प “Update Aadhar” अगर आप नया आधार कार्ड बनाना चाहते हैं तब यहां पर आपको New Enrolment पर क्लिक करना है। अगर आप अपने पुराने आधार कार्ड में कुछ Correction करना चाहते हैं तब यहां पर आपको अपडेट आधार पर क्लिक करना है।

Aadhar card correction form

दोस्तों इसके बाद Aadhar card correction online form खुल जाएगा। इसमें आपको कुछ बेसिक जानकारी डालनी है, जैसे Select Verification Type इसमें आपको Document Based Type को Select है। उसके बाद आपके आधार पर जो भी Details है वह भरनी है जैसे नाम और आधार नंबर।

इसके बाद What do you want to Update इसमें आपको उन बॉक्स को Check करना है, जिन्हें आप अपडेट करना चाहते हैं। जैसे आप मोबाइल नंबर को अपडेट करना चाहते हैं तो यहां पर आप मोबाइल नंबर को Select कर लेंगे। अंत में आपको नीचे दे रखे Proceed वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

aadhar card correction form

How to update aadhar card mobile number

अब आपको आपका आधार कार्ड पर जो नाम है वह Same नाम लिखना है। इसके बाद आपका आधार पर जो पुराना नंबर होगा वह यहां पर आपको दिख रहा होगा। नीचे आपको अपडेट मोबाइल नंबर जो Section है उसमें आपको नया नंबर डालना है, जिसे आप अब अपने आधार से लिंक करना चाहते हैं। इतना करने के बाद आपको Save एंड Proceed पर क्लिक कर देना है। जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट पर देख सकते हैं।

how to update aadhar card mobile number

इसके बाद आपके सामने Confirmation section आएगा। जिसमें आपकी Detail लिखी होगी, जैसे New मोबाइल नंबर जिससे आप अपडेट करना चाहते हैं। सारी Details सही है, तब आप Check Box पर क्लिक कर देंगे और सबमिट पर क्लिक करेंगे। अगर दी गई जानकारी में कुछ गलती हैv तब आप उसे Edit पर क्लिक करके दोबारा से चेंज कर सकते हैं।

इसके बाद आपके सामने Your Application Has been Created लिखकर आ जाएगा और नीचे आपका Appointment AID Number लिखा होगा। इसके बाद दो विकल्प आपको नीचे देखने को मिलेंगे। Book Appointment and Download Receipt तो यहां सबसे पहले आपको अपनी Receipt को डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद आपको जो है बुक Appointment पर क्लिक करना है, अपने आसपास का आधार केंद्र में Appointment लेने के लिए।

aadhar card book appoinment

Search Aadhar Card Correction Centre Near Me

अब आपको अपने Location के आसपास Aadhar Update center को सर्च करना है और उसमें अपॉइंटमेंट लेना है। जिससे आप वहां जाकर अपने आधार में अपडेट कर सके। सेंटर सर्च करने के लिए आप डायरेक्ट सेंटर नाम भी डाल सकते हैं।

इसके अलावा आप अपनी लोकेशन का PIN CODE डालकर अपने आसपास का Center Select कर सकते हैं। जैसे ही आपको अपने Nearest Aadhaar Center मिल जाता है। इसके बाद आपको उसमें Book Appointment का Option दिखाई देगा। उस पर आपको क्लिक कर देना है। जैसा कि आप नीचे दे रखी इमेज में देख सकते हैं।

aadhar card update centre near me

इसके बाद आपको जिस Date में और जिस Time slot में अपॉइंटमेंट चाहिए, उसको Select करना होगा और उसके बाद आपको नीचे दे रखे सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है। आपका Appointment जो है Fix हो जाएगा।

aadhar card appointment

Aadhar card update fees

अब आपके सामने Confirm बुकिंग का Section आएगा, जिसमें आपको बताया जाएगा की आपको Center पर ₹50 Pay करने हैं। इसके अलावा यहां पर आपका सेंटर का नाम Appointment की date and time की भी जानकारी आपको दी जाएगी। अंत में आपको बुकिंग confirm करने के लिए नीचे एक Blue color में Confirm का Button आ रहा है, उसे पर आपको क्लिक कर देना है।

aadhar card update fees

इसके बाद आपको अपना Appointment Latter डाउनलोड कर लेना है। इसका Print out और उसमें जो Documents आपको Mention किए गए हैं, वह डॉक्यूमेंट लेकर आपको अपॉइंटमेंट में दिए गए date और Time पर केंद्र में जाना है। और वहां पर जाकर अपना आधार कार्ड को अपडेट कर लेना है।

तब दोस्तों इस तरह से आप अपने आधार में Correction कर सकते हैं, मैंने आपको पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करता हूं आपको यह Article पसंद आएगा, अगर आपको Post पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में उसको शेयर कीजिए और इसी टाइप के Posts आगे भी पढ़ने के लिए। आप हमें Instagram, YouTube और Facebook पर Follow भी कर सकते हैं। धन्यवाद

Aadhar Card Update Near Me Center पर कैसे करवाएं

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top