एसर वारंटी पंजीकरण: Acer Warranty Registration in Hindi

आज के डिजिटल युग में, जब हम किसी New डिवाइस, जैसे कि लैपटॉप या डेस्कटॉप, Tv आदि को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदते हैं। तो वारंटी पंजीकरण (acer warranty registration) बेहद आवश्यक हो जाता है। Warranty न केवल आपकी Device की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि यह किसी भी तकनीकी Problem के समाधान में आपकी मदद करती है।

Acer Warranty Registration

दोस्तों अगर आपने अभी-अभी नया Acer डिवाइस जैसे लैपटॉप टीवी मॉनिटर या कंप्यूटर खरीदा है और उसकी वारंटी Online Registration करना चाहते हैं। तो यह Post आपके लिए है, यहां हम Acer laptop warranty registrationAcer warranty check करने की प्रक्रिया और “How do I find my Acer serial number” जैसे सवालों का उत्तर देंगे। इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए, नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपने ऑफिशियल वेबसाइट Misterkaise में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।

Acer वारंटी पंजीकरण क्यों ज़रूरी है?

जब आप कोई नया इलेक्ट्रॉनिक Product खरीदते हैं, तो वारंटी एक प्रकार का आश्वासन देती है कि अगर डिवाइस में कोई खराबी आती है, तो संबंधित कंपनी आपकी मदद करेगी। वारंटी पंजीकरण कराने से आपको कई फायदे मिलते हैं, उसमें से कुछ Benefits मैं नीचे लिखे हुए हैं आप देख सकते हैं।

  • फ्री रिपेयर या रिप्लेसमेंट:- दोस्तों अगर आपका प्रोडक्ट वारंटी में है, तब ऐसे में आपके प्रोडक्ट में कोई भी कमी आती है तो कंपनी आपको उसको सही कर कर देगी। अगर किसी वजह से आपका Product सही नहीं हो पा रहा, तो कंपनी प्रोडक्ट को रिप्लेस कर आपको नया प्रोडक्ट देगी। तो यह दोस्तों वारंटी का सबसे बड़ा फायदा रहता है।
  • तकनीकी सहायता का बेहतर अनुभव:- जब आपका प्रोडक्ट वारंटी में होता है, तब कंपनी आपको उसको फ्री में सही कर कर देती है। उसके लिए कंपनी अपने हर City में एक सर्विस सेंटर बना कर रखती है, जहां पर आपको तकनीकी सहायता का बेहतर अनुभव मिलेगा क्योंकि वहां पर सभी लोग एक्सपीरियंस वाले होते हैं, जिन्हें बरसों का तकनीकी ज्ञान होता है, जिससे आपके प्रोडक्ट को एक बेहतर सर्विस मिलती है।
  • विशेष ऑफर या अपडेट्स:- लगभग सभी कंपनियां समय-समय पर या किसी त्योहार पर विशेष ऑफर चलती रहती है, जिनका आप बड़ी आसानी से फायदा उठा सकते हैं। कुछ अपडेट और जानकारियां भी आपको कंपनियां Provides कराती हैं।

Acer warranty registration in Hindi

एसर वारंटी रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। आप गूगल पर जाकर भी सीधे “Acer Warranty Registration” टाइप कर सकते हैं। वहां पर आपको पहले लिंक देखने को मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।

 

जैसे अब ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं, वहां पर आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा, जिसको ऊपर लिखा होगा “End Customer Registration” जैसा कि आप नीचे दे रखे Image में देख सकते हैं। इस फॉर्म में आपको कुछ डिटेल जो है भरना है।

acer warranty registration online

जैसे सबसे पहले आपको Product serial Number का भरना है, प्रोडक्ट का सीरियल नंबर आपको कैसे मिलेगा यह चीज मैं नीचे आपको बताया हूं। जैसी आप सीरियल नंबर डाल देते हैं, ऑटोमेटिक आपका Product मॉडल नंबर आ जाएगा।

इसके बाद Product Purchase Date यहां पर आपको डालना है, आपके Invoice में जो भी Invoice Date है वह Date यहां पर आपको डालना पड़ेगी। इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस यहां पर डालना है, एड्रेस आप अपने बिल में से देखकर डाल सकते हैं।

Contact पर्सन में आप अपना नाम डाल दीजिए, इसके बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर डाल देना है। अंत में आपको Invoice मतलब आपका Purchase bill यहां पर आपको Upload करना है।

Note:- बिल अपलोड करते समय आपको ध्यान रखना है, बिल file का फॉर्मेट PDF में होना चाहिए और File 500 KB से कम का होना चाहिए, तभी यहां पर अपलोड होगा।

सभी Star वाली डिटेल भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद ऊपर आपको रेड कलर में हैडलाइन देखने को मिल जाएगी। Thank You की, इसका मतलब आपकी डिटेल यहां पर सबमिट हो चुकी है। अब आपको 24 से 48 घंटे Wait करना है। 24 से 48 घंटे बाद आपका यहां पर रजिस्ट्रेशन Successfully हो जाएगा और इसकी सूचना आपकी ईमेल पर भेज दी जाएगी।

How do I find my Acer Serial Number?

कई बार उपयोगकर्ता को यह पता नहीं होता कि उनका डिवाइस का Serial Number कहां है। Serial Number या SNID खोजने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों को अपना सकते हैं।

  • प्रोडक्ट जैसे लैपटॉप के नीचे की तरफ देखें, तब वहां पर एक आपको बारकोड या स्टीकर देखने को मिलेगा। जिस पर आपका सीरियल नंबर और SNID लिखी होगी, वहां से देख कर आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

how do i find my acer serial number

  • अगर अपने Product को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदा है, तब आपको एक Purchase बिल मिला होगा। Invoice के ऊपर भी आपको प्रोडक्ट का सीरियल नंबर देखने को मिलता है। तो वहां से भी आप अपना सीरियल नंबर देख सकते हैं।
  • Acer के लैपटॉप या कंप्यूटर में पहले से इंस्टॉल आपको “Acer Sense” का एक सॉफ्टवेयर मिलता है। जिसको Open करने पर आपको आपका सीरियल नंबर और SNID मिल जाएगी, वहां से आप कॉपी पेस्ट कर सकते हैं।

Acer warranty check by serial number

दोस्तों अगर आप अपने प्रोडक्ट की वारंटी को चेक करना चाहते हैं। तब आपको सबसे पहले गूगल पर टाइप करना है “acer warranty check” या आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं।

 

ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दो विकल्प देखने को मिल रहे हैं, जिससे आप वारंटी चेक कर सकते हैं। पहले सीरियल नंबर और दूसरा विकल्प SNID होगा। Serial Number और SNID को आप कैसे निकाल सकते हैं, इसके लिए ऊपर मैं आपको बताया हूं, उसे पढ़ कर आप बड़ी आसानी से अपने प्रोडक्ट का सीरियल नंबर और SNID ढूंढ सकते हैं।

acer warranty check by serial number

प्रोडक्ट का सीरियल नंबर कॉपी करने के बाद यहां पर आपको पेस्ट कर देना है और सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे आप सबमिट पर क्लिक करते हैं, आपके प्रोडक्ट की Information निकाल कर आ जाएगी। यहां पर आप सभी डिटेल देख सकते हैं, आपकी वारंटी कब स्टार्ट हुई है और Warranty expire कौन सी Date को हो रही है। सभी जानकारी यहां पर आपको देखने को मिल जाएगी।

acer warranty check

Acer वारंटी पंजीकरण करना आपके डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम है। यह प्रक्रिया आसान और तेज़ है। साथ ही, वारंटी चेक करना भी आपको यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि आपकी डिवाइस पूरी तरह से संरक्षित है। यदि आपके पास अभी भी कोई सवाल है, तो Acer की ग्राहक सेवा टीम से संपर्क करें। या आप मुझे भी कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं आपके कमेंट का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।

अब जब आप जानते हैं कि “Acer warranty check” और “How do I find my Acer serial number” कैसे किया जाता है, तो इंतजार न करें! अपनी वारंटी को आज ही रजिस्टर करें और अपनी डिवाइस को सुरक्षित बनाएं। और भी बेहतर सुविधा के लिए मैं नीचे आपको एक हिंदी में वीडियो Tutorial दिया है। उसको देखकर आप इस प्रक्रिया को और भी आसानी से समझ सकते हैं, तो वीडियो को भी आप जरूर देखिए। धन्यवाद

Acer warranty online registration in Hindi

 

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading