दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है और आप अपने Bank of baroda atm pin change करना चाहते हैं। तब यह आज का Article आपके लिए बहुत ही खास है, क्योंकि आज के Post में मैंने इसी Topic पर पूरा आर्टिकल लिखा हुआ है।
आज के Post में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे एटीएम मशीन की Help से अपने bob debit card pin change कर सकते हैं। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी Website Misterkaise में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।
वैसे तो दोस्तों bob atm pin change करने के बहुत सारे Method आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन आज के Article में जो सबसे सरल और Best Method मुझे लगता है, वह है बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM Machine की Help से अपने डेबिट कार्ड का पिन को चेंज करना। आप किसी भी एटीएम मशीन में जाकर अपने एटीएम पिन को बदल सकते हैं, बस आपको जो steps आज के Post में बता रहा हूं, उनको सावधानीपूर्वक Follow करना है।
- You May Also Like: Bank of baroda cheque book request by atm in hindi
How to change bob atm pin in Hindi by atm machine
दोस्तों सबसे पहले आपको bob atm machine में अपना डेबिट कार्ड को लेकर चले जाना है। मशीन के अंदर आपको Debit Card को लगाना है। इसके बाद थोड़ा सा प्रोसेस होगा और कुछ Time बाद आपके सामने दो Option दिखाई देंगे, जिसमें आपको अपनी भाषा को चुनना होगा। आपके सामने दो भाषा दी गई होगी, हिंदी और इंग्लिश इसमें से आपको जो एक भाषा को चुनना है। जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
इसके बाद आपके सामने तीन Options आएंगे, जिसमें से आपको Second Option जो बीच में दे रखा होगा, जिसमें ATM PIN लिखा होगा, उस Option को आपको Select करना है। उसके बाद आपको अपना Old ATM PIN एंटर करना है। नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं।
अब आपको मशीन के स्क्रीन पर बहुत सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे, जिसमें से पहला विकल्प चेंज पिन का होगा, उसको आप को चुनना है।
अब आपको नया ATM PIN डालना है, जिस PIN को आप बनाना चाहते हैं। 4 डिजिट की पिन होगी, आपको 4 digit का कोई सा भी नंबर, जिसे आप आसानी से याद रख सके, उसको यहां पर अपने एटीएम पिन के रूप में डाल दीजिए।
Next Step में आपको फिर से उसी PIN को डालना है, जो आपने पहले डाली थी। जिससे PIN confirmation हो सके। तो आपको PIN दोबारा से यहां पर एंटर करना है और उसके बाद आपको थोड़ी देर Wait करना है।
कुछ Time Wait करने के बाद एटीएम मशीन के Screen के सामने एक मैसेज आ जाएगा, जिसमें लिखा होगा कि “PIN Changed Successfully” इसका मतलब है आपके bob debit का पिन वह सफलतापूर्वक बदल चुका है। अब आगे से आप जब भी अपने डेबिट कार्ड को Use करेंगे तो आप New वाला पिन ही डालेंगे तभी आप अपने डेबिट कार्ड को Use कर पाएंगे।
तब दोस्तों इस तरह से आप एटीएम मशीन की help से अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट कार्ड का पिन बदल सकते हैं बहुत ही आसानी से मैंने आपको पूरा प्रोसेस बताया है। उम्मीद करता हूं आपको समझ में आ गया होगा, अगर इससे संबंधित आपका कोई सवाल है या आप मुझसे कुछ भी पूछना चाहते तो आप मुझसे Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं।
मैं आपकी कमेंट का Reply करने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा। हम से जुड़े रहने के लिए इसी type के आगे भी Post पढ़ने के लिए आप हमें जो है Follow कर सकते हैं। धन्यवाद