Bank of baroda cheque book request by atm in hindi

अगर आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है, और आप cheque book के लिए Apply करना चाहते हैं। तब इस पोस्ट में अंत तक बने रहिए। दोस्तों आज के पोस्ट में मैंने आपको bank of baroda cheque book request करने की पूरी प्रोसेस बताई है।

आप बहुत ही आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM के help से अपने घर में चेक बुक मंगा सकते हैं। आपको bob एटीएम का use करके कैसे cheque बुक को मंगाना है, इसके बारे में आज के articles में step by step मैं आपको बताऊंगा, बस आपको सभी steps को सावधानीपूर्वक follow करना है।

bank of baroda cheque book

आप बहुत ही आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM के help से अपने घर में चेक बुक मंगा सकते हैं। आपको bob एटीएम का use करके कैसे cheque बुक को मंगाना है, इसके बारे में आज के articles में step by step मैं आपको बताऊंगा, बस आपको सभी steps को सावधानीपूर्वक follow करना है।

दोस्तों bob बैंक में चेक बुक अप्लाई करने के लिए बहुत सारे Method है, आज के पोस्ट में मैं आपको 5 methods बताया हूं। जिनकी help से आप जो है चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें सबसे सरल और आसान method जो है वह एटीएम के through चेक बुक को अप्लाई करना है।

Bob cheque book apply by atm

 

सबसे पहले आपको bob debit card लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीन में जाना है और वहां पर डेबिट कार्ड को मशीन में लगाना है। इसके बाद आपको सबसे पहले language को select करना होगा, तो two language आपके सामने आएंगे Hindi और English आप जिस भाषा में Process को follow करना चाहते हैं, उस भाषा को यहां पर आपको select कर लेना है।

bob cheque book

इसके बाद आपको तीन options दिखाएं देंगे, जिसमें से आपको ATM PIN वाले Option पर click करना है, और इसके बाद आपको अपनी डेबिट कार्ड का जो पिन है four digit का वहां पर enter करना होगा।

bob cheque book request

अब आपके सामने बहुत सारे Menu दिखाई देंगे, जिनमें से आपको सबसे नीचे एक option होगा Other Service इसको आपको Select करना है। अगर आप bob cheque book apply करना चाहते हैं।

how to apply for cheque book in bob

Finally Friends, अब आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा cheque book request इस पर आपको क्लिक करना है। बस इसके बाद आपका bob चेक बुक के लिए apply हो जाएगा और आपके बैंक अकाउंट में जो भी Address रजिस्टर्ड है उस पर cheque book को Post द्वारा sent कर दिया जाएगा। आपको wait करना है, आपके घर पर चेक बुक आपको receive हो जाएगी।

bank of baroda cheque book request

तब दोस्तों इस तरह से आप ATM की help से बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक बुक के लिए Apply कर सकते हैं। मैंने आपको पूरा Process बताया है, उम्मीद करता हूं, आपको यह Process समझ आ गया होगा। फिर भी कोई इससे Related problem है या कोई जानकारी चाहते हैं तो आप मुझसे comment करके पूछ सकते हैं।

By Customer care

दोस्तों आप bob बैंक के customer care से बात करके चेक बुक के लिए request कर सकते हैं। इसमें आपको बस customer care का नंबर है उस पर आपको कॉल करनी है, अपने registered फोन से, रजिस्टर्ड फोन का मतलब है आपके bob account से जो भी नंबर लिंक है उससे आपको कॉल करनी है।

bob cheque book request toll-free number: 1800 5700

 

इसके बाद आपको bob बैंक के customer अधिकारी को कुछ बेसिक जानकारी देना होगी जिससे वह verify कर पाए कि आप ही का अकाउंट है और उसके बाद आप चेक बुक के लिए request कर सकते हैं। कुछ दिन के बाद, आपकी चेक बुक जो है आपके घर पर receive हो जाएगी।

By Internet Banking

आप bob net banking की help से भी चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं, बस आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की नेट बैंकिंग में अपना username और password डालकर login हो जाना है। वहां पर आपको जो है ऑप्शन मिल जाएगा चेक बुक request के लिए, simply आपको step follow करके जो चेक बुक के लिए apply कर देना, आपकी चेक बुक जो है आपके रजिस्टर्ड पते पर आ जाएगी।

By Mobile Banking

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन bob world को use करते हैं, तब वहां से आप बड़ी आसानी से bob चेक बुक के लिए apply कर सकते हैं। आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है।

1. सबसे पहले आपको bob world app उसमें mPin डालकर login हो जाना है।

2. इसके बाद आपको एक option मिलेगा My bob का उसमें भी आपको एक option मिलेगा request services इस पर आपको क्लिक करना है।

3. अब आपको पहला ही ऑप्शन मिल जाएगा चेक बुक request कर इस पर आपको क्लिक करना है।

Bank of Baroda cheque book apply in Hindi

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top