बाइक बीमा: डिजिलॉकर में Bike Insurance Download कैसे करें?

बाइक बीमा क्या है, यह कितने प्रकार का होता है और उसके क्या फायदे हैं, अगर आपके भी मन में यह सभी सवाल हैं तब आज का Article आपके लिए बहुत ही खास है। दोस्तों आज के Post में मैं आपको Bike Insurance के बारे में संपूर्ण जानकारी दूंगा। साथ ही साथ मैं आपको बताऊंगा डिजिलॉकर एप्लीकेशन में Bike Insurance Download कैसे कर सकते हैं।

जिससे आपको अपनी इन्शुरन्स के Hard कॉपी हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप डिजिलॉकर में अपने बाइक इन्शुरन्स को डिजिटल फॉर्म में रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आप कहीं भी इसका Use कर सकते हैं। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी ऑफिशल वेबसाइट MisterKaise में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।

bike insurance download

 

बाइक इन्शुरन्स एक महत्वपूर्ण वित्तीय सुरक्षा है, जो आपकी बाइक को नुकसान से बचाती है। यह एक आवश्यकता है जो आपको आपकी बाइक के लिए देखभाल करने में मदद करती है और आपको निराशा से बचाती है। इस Post में हम बाइक इन्शुरन्स के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे, इसके फायदे और प्रकार के बारे में भी बात करेंगे। हम इस Article में Tata Aig Bike Insurance के बारे में भी चर्चा करेंगे।

Bike Insurance (बीमा) क्या है?

बाइक बीमा एक प्रकार का Financial Protection है, जिसमें आप अपनी Bike को नुकसान, चोरी और अन्य आपदा जैसे भूकंप एक्सीडेंट किसी प्रकार की खराबी इत्यादि से बचा सकते हैं। इसे एक पॉलिसी के रूप में खरीदा जाता है और जब कभी आपकी Bike या Car पर कोई हादसा होता है तो इस पॉलिसी के तहत आपको नुकसान की आरामदायक राशि (Amount) मिलती है। यह Amount आपकी बाइक की मूल्य के आधार पर निर्धारित की जाती है।

बाइक इन्शुरन्स के फायदे?

Bike या Car बीमा के बहुत प्रकार के फायदे होते हैं, उनमें से कुछ फायदे मैं नीचे निम्नलिखित रूप में लिखे हुए हैं, आप उन्हें पढ़ सकते हैं।

1. नुकसान से सुरक्षा (Loss Protection):

Bike बीमा आपकी मोटरसाइकिल को नुकसान से सुरक्षित रखता है। अगर कभी आपकी Bike को कोई हादसा होता है, जैसे कि दुर्घटना, आग, चोरी या उसमें कोई अन्य नुकसान (मोटरसाइकिल के किसी Part में किसी प्रकार की खराबी ) होता है, तो आपको इन्शुरन्स कंपनी द्वारा नुकसान के संतोषजनक रुपए दिए जाते हैं, जिससे आप अपनी मोटर बाइक में जो नुकसान हुआ है, उसको सही कर सकते हैं। इससे आपको नुकसान के चलते आर्थिक बोझ से बचाया जाता है।

2. चोरी के मामले में सुरक्षा

Bike चोरी एक आम समस्या है और इन्शुरन्स आपकी बाइक को चोरी से बचाने में मदद करता है। अगर आपकी मोटरसाइकिल चोरी हो जाती है, तो इन्शुरन्स कंपनी आपको नुकसान के संतोषजनक रुपए दिए जाते हैं, जो आपको नई Bike खरीदने में मदद करती है। इसके लिए बस आपको Claim करना होगा और उसके बाद कुछ Formality है, वह आपको Follow करनी होगी। इस तरह से बीमा जो है वह चोरी के मामले में भी आपकी बहुत मदद करता है।

3. तीसरे व्यक्ति के नुकसान की सुरक्षा:

यदि आपकी मोटरसाइकिल के Use से किसी तीसरे व्यक्ति को कोई नुकसान (जैसे आपके द्वारा मोटरसाइकिल चलाते समय एक्सीडेंट हो जाने से किसी तीसरे व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट या अन्य नुकसान होना) होता है। तो बाइक इन्शुरन्स आपको उस नुकसान के लिए भी सुरक्षा प्रदान करता है। इससे आपको किसी क्लेम या कानूनी मामले के चक्कर में पड़ने से बचाया जाता है।

मोटरसाइकिल बीमा के प्रकार (Types of Bike Insurance):

मोटरसाइकिल बीमा कई प्रकार के होते हैं, जो आपको अलग-अलग Condition में अलग-अलग सुरक्षा प्रदान करते हैं, कुछ बीमा के प्रकार निम्नलिखित हैं।

1. तीसरे पक्षी बीमा (Third Party Insurance):

तीसरे पक्षी बीमा आपको उस नुकसान के लिए सुरक्षा प्रदान करता है जो आपकी बाइक दूसरे व्यक्ति को पहुंचाती है। इस प्रकार की बीमा आपको उस व्यक्ति के लिए भी सुरक्षा प्रदान करती है जिसे आपकी बाइक से नुकसान होता है। इसका मतलब है अगर आपकी मोटरसाइकिल से किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी मृत्यु या किसी प्रकार की चोट इसके अलावा किसी प्रकार का संपत्ति में नुकसान होता है, तब ऐसे में यह बीमा आपको सुरक्षा प्रदान करता है।

2. आपदा बीमा:

आपदा बीमा आपकी Bike को प्राकृतिक आपदा से बचाने में मदद करता है। यह आपको भूकंप, तूफान, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करता है।

3. चोरी बीमा:

चोरी बीमा आपकी Bike या  Car को चोरी से बचाने में Help करता है। यदि आपकी Bike चोरी होती है, तो इस प्रकार की बीमा आपको एक संतोषजनक पैसा दिलाता है। जिससे आप अपनी नई मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं या नई मोटरसाइकिल खरीदने में आपको काफी help मिलती है।

4. सामान्य बीमा:

यह सभी बीमा का एक Mixer होता है जो लगभग आपको सभी आवश्यक सुरक्षा प्रदान करता है। सामान्य बीमा आपकी Bike को आपदा, चोरी और Third Party के नुकसान से सुरक्षित रखता है। यह एक संपूर्ण बीमा पॉलिसी है, जो आपकी बाइक को हर प्रकार के नुकसान से बचाने में मदद करती है।

Tata Aig  Bike Insurance Download in Digilocker in Hindi

टाटा एआईजी एक प्रमुख इन्शुरन्स कंपनी है, जो बाइक इन्शुरन्स की सेवाएं प्रदान करती है। इसकी पॉलिसी आपको अपनी बाइक के लिए सुरक्षा प्रदान करती है और आपको नुकसान और चोरी के मामलों से बचाती है। इसकी पॉलिसी के तहत आपको किसी प्रकार के हानि में एक आरामदायक राशि दी जाती है।

इसलिए, अपनी Bike को सुरक्षित रखने के लिए एक Tata Aig बाइक बीमा पॉलिसी खरीदना एक बुद्धिमान निवेश हो सकता है। दोस्तों अगर आपकी टाटा Aig में पहले से कोई मोटरसाइकिल बीमा या car बीमा चल रहा है, तब आप उसे डिजिलॉकर में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, इसके बारे में मैं नीचे निम्नलिखित Steps बताएं हैं, उनको आपको Follow करना है

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में या टैबलेट में डिजिलॉकर App को Play store से Install करना है। इसके बाद आपको Application को खोलना है और उसमें अपने आधार की मदद से Login हो जाना है। Login होने के बाद आपको बहुत सारे App के Dashboard पर विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से आपको एक Search Bar दिखाई दे रहा होगा, उसमें आपको अपनी Insurance कंपनी का नाम सर्च करना है जिससे आपने अपने Bike के लिए insurance policy खरीदी है।
  • जैसे यहां पर मैं Tata Aig को सर्च करता हूं, तब आपको Tata Aig का एक विकल्प दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है। इसी प्रकार से आपने जिस Insurance कंपनी से अपनी पॉलिसी खरीदी है, उसका आपको एक विकल्प दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक कर सकते हैं।

tata aig insurance download

 

  • इसके बाद आपके सामने एक form खुलकर आएगा, जिसमें आपका नाम लिखा होगा, जो कि आपका आधार कार्ड से Match करता होगा। इसके बाद एक विकल्प और होगा जिसमें आपको अपना Insurance Policy Number डालना होगा।
  • आपके पास जो Insurance की हार्ड कॉपी है, उसमें आपका एक पॉलिसी नंबर लिखा होगा, इस पॉलिसी नंबर को यहां पर आप भर देंगे। इसके बाद आप Get Document जो बटन आ रहा है, इस पर आपको क्लिक करना है और इसके बाद कुछ इंतजार आपको करना होगा।

tata aig insurance download in digilocker

 

 

  • जैसे ही आप Get डॉक्यूमेंट वाले बटन पर क्लिक करते हैं, कुछ प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, आपको इंतजार करना है। कुछ समय के बाद डिजिलॉकर एप्लीकेशन में जो Issued वाला Menu है, उसमें आपका पॉलिसी Digital form डाउनलोड हो जाएगी। जैसा कि आप नीचे दिए रखे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

tata aig insurance policy download

 

  • इसके बाद आपको अपनी पॉलिसी डॉक्यूमेंट को खोलना है, अब आप देख सकते हैं Digilocker App में आपकी Bike पॉलिसी Issued हो चुकी है। यहां पर आपको सभी जानकारी मिल जाएगी जैसे आपकी पॉलिसी कब तक Valid है, कितने रुपए की है, और आपको क्या-क्या फायदा मिल रहा है। साथ-साथ आपको डाउनलोड का बटन दिखाई दे रहा होगा, जिस पर क्लिक करके आप अपनी tata aig bike insurance policy को अपने मोबाइल या टैबलेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

tata aig bike insurance download

 

 

तब दोस्तों उम्मीद करता हूं, आपको बाइक बीमा के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। मैंने इस Post में आपको बाइक बीमा क्या है, यह कितने प्रकार के होते हैं, इसके क्या-क्या फायदे, इसके साथ-सा आपको बताया है कि आप कैसे डिजिलॉकर एप्लीकेशन में अपने बाइक या Car बीमा को डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं, आपको यह Post पसंद आएगा, अगर आपको यह Article पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में और Social Media पर उसको Share कीजिए। हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें Instagram, Facebook, YouTube पर Follow भी कर सकते हैं। धन्यवाद

Tata Aig Bike Insurance Policy Download in Digi locker App Video Tutorial

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top