How to Check Aadhaar Update Status in Hindi

अगर दोस्तों आपने हाल ही में अपना आधार कार्ड अपडेट कराया है या उसमें किसी प्रकार का सुधार कराया है। आप अब aadhaar update status को देखना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता है कि आप कैसे ऑनलाइन घर बैठे आधार कार्ड के Update का Status Check कर सकते हैं। तब आज का Article आपके लिए बहुत ही काम का है, क्योंकि आज की Post में मैंने आपको बताया है कि “how to check aadhaar update status in hindi

इसलिए आज के Post को पूरा पढ़िए और जो Steps में आपको बता रहा हूं उनको सावधानीपूर्वक Follow कीजिए।  आज का मेरा पोस्ट पढ़ने के बाद आप अपने aadhaar update history को पूरा देख पाएंगे। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी ऑफिशल वेबसाइट Misterkaise में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।

how to check aadhaar update status

Aadhaar Update Status कैसे Check करें?

दोस्तों सबसे पहले आपको आधार की जो Official Website है, उसे पर जाना है आप वेबसाइट को किसी भी डिवाइस जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर जो भी Device आपके पास है उसमें किसी Browser को Open करके Site Open कर सकते हैं। Official वेबसाइट का लिंक है वह नीचे आपको मिल जाएगा, सीधे उस पर Click करके आप Direct आधार की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

 

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको बहुत सारे Options दिखाई देंगे, जिसमें से आपको एक Section दिखाई देगा “Aadhaar Update” का उसमें आपको एक विकल्प दिखाई देगा “check aadhaar update status” इस पर आपको क्लिक करना है। जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

aadhaar update history

अब आपके सामने एक नया Tab खुलेगा, जिसमें आपको दो चीज भरनी है। पहले Enrolment id और दूसरी है Security Code आप बॉक्स के आगे दिए गए Image में देख कर भर सकते हैं। Aadhar Enrolment id आपको अपने Receipt में से देखकर भरनी है। जब अपने आधार अपडेट कराया होगा, तब अपडेट होने के बाद आपको एक receipt दी गई होगी, जिसमें आपकी Enrolment id लिखी होगी वहां से देखकर आपको यहां पर भर लेना है। अंत में आपको Submit वाला जो बटन आ रहा है,उसे पर क्लिक कर देना है।

enrolment id

Aadhaar Enrolment id क्या है?

आपको अपना आधार स्टेटस जांचने के लिए EID (Enrolment ID), SRN or URN की आवश्यकता होगी। EID आपके नामांकन/Update पर्ची के शीर्ष पर प्रदर्शित होती है और इसमें 14 अंकों की नामांकन संख्या (1234/12345/12345) और नामांकन की 14 अंकों की तारीख और समय (yyyy/mm/dd hh:mm:ss) शामिल है। ये 28 अंक मिलकर आपकी नामांकन ID (EID) बनाते हैं।

Note: आपको Date और Time नीचे दे रखे फॉर्मेट में ही डालना है।

  1. Date – YYYY/MM/DD – मतलब सबसे पहले आपको साल डालनी है, इसके बाद आपको महीना डालना है , और उसके बाद आपको तारीख डालनी है।
  2.  Time: HH/MM/SS – मतलब सबसे पहले आपको घंटे डालना है, इसके बाद आपको मिनट डालना है, और अंत में आपको सेकंड डालना है।

यदि आपकी EID खो गई है तो आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से खोई हुई या भूली हुई EID पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

Submit पर क्लिक करते ही डिवाइस की Display पर Status निकाल कर आ जाएगा। Status तीन चरणों में आपको दिखाया जाएगा। पहले चरण होगा Request Accepted Stage, दूसरा चरण होगा Validation Stage और तीसरा चरण होगा Completed और इसके नीचे आधार का Current Status लिखा होगा। जैसा कि आप नीचे दे रखी की Image में देख सकते हैं।

check aadhaar update status

तब दोस्तों इस तरह से आप अपने आधार का अपडेट स्टेटस Check कर सकते हैं। मैंने आपको पूरा प्रोसेस बता दिया है, उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको जानकारी पसंद आई है, तब इस Article को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में Share कीजिए और इस Type के Posts आगे पढ़ने के लिए आप हमें Instagram, YouTube, and Facebook पर Follow भी कर सकते हैं। धन्यवाद

How to Check Aadhaar Update Status in Hindi Video Tutorial

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top