How to check which mobile number is linked with aadhar in hindi

आप अगर आप एक आधार धारक हैं और आप जानना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर Link है या नहीं। अगर कोई सा मोबाइल नंबर Link है तो कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। (how to check which mobile number is linked with aadhar in hindi) आपको पता नहीं है आपको याद नहीं है कि आपका आधार से कौन सा मोबाइल नंबर Link है, लिंक है भी या नहीं। तब इस समस्या का समाधान आज के Article में करने वाला हूं। दोस्तों आज के Post में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे Check कर सकते हैं, कि आपका आधार से कौन सा फोन नंबर जुड़ा हुआ है या आपका आधार से कोई फोन नंबर जुड़ा है या नहीं। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी ऑफिशल वेबसाइट Misterkaise में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।

how to check which mobile number is linked with aadhar in hindi

दोस्तों Aadhar linked mobile number Check करना बहुत ही आसान है। आप इस काम को किसी भी डिवाइस चाहे आपके पास मोबाइल हो लैपटॉप हो या कंप्यूटर हो किसी भी डिवाइस में इस काम को आसानी से कर सकते हैं, बिना किसी परेशानी के। बस जो Steps आज के पोस्ट में आपको बता रहा हूं, उनको सावधानी पूर्वक Follow करना है।

How to know which mobile number is linked with aadhar in Hindi

सबसे पहले अगर आप Mobile device को Use कर रहे हैं, तब Play Store से mAadhaar Application को अपने मोबाइल में Install कर लेना है। इस ऐप का Direct Install Link आपको नीचे दे रखा है, वहां से क्लिक करके आप अपने फोन में इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं। ऐप Install होने के बाद आपको उसको Open करना है और इसमें आपको Aadhar services का Section मिलेगा। जिसमें आपको एक विकल्प दिखाई देगा Check Aadhar Validity इस पर आपको क्लिक करना है।

 

अगर आप मोबाइल में ऐप को इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं, तब आपको Direct एक Browser को Open कर लेना है। और उसमें जो है गूगल पर सर्च करना है “Check Aadhar Validity” और जो लिंक आएगा उसे पर आपको क्लिक करके Open कर लेना है। Direct Link आपको नीचे दे रखा है उसे पर क्लिक करके आप जो डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं।

aadhar linked mobile number

 

एक बार वेबसाइट पर आने के बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला विकल्प होगा “Enter Aadhaar Number” इसमें आपको अपना पूरा आधार नंबर भरना है। इसके बाद दूसरा विकल्प होगा “Enter Captcha” इसमें आपको इमेज में जो कैप्चर दिखाई दे रहा है, वह देखकर भर लेना है। इसके बाद आपको Procced वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

which mobile number linked with aadhar

इसके बाद आपके आधार की पूरी जानकारी, आपके सामने Display पर आ जाएगी। यहां पर आप सबसे पहले देख सकते हैं अपने आधार का नंबर और उसके नीचे लिखा होगा, आपका आधार इस समय Active है या नहीं। इसके बाद नीचे आपका कुछ और Details लिखी होगी जैसे Age Band, Gender, State और last में लिखा होगा मोबाइल तब अगर आपके aadhar card se mobile link है तब जो मोबाइल वाला विकल्प है उसके आगे मोबाइल नंबर के Last के तीन नंबर लिखे होंगे, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।

how to know which mobile number is linked with aadhar

अगर आपके आधार से कोई भी मोबाइल जुड़ा हुआ नहीं है, तब ऐसे में मोबाइल वाला जो विकल्प है उसके आगे Nell लिखा होगा इसका मतलब आपका आधार से कोई भी मोबाइल नंबर अभी तक जुड़ा हुआ नहीं है। इस Condition में आपको अपने आधार से कोई एक मोबाइल नंबर लिंक करना होगा।

तब दोस्तों इस तरह से आप देख सकते हैं कि आपका आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक (which mobile number linked with aadhar) है मोबाइल नंबर लिंक भी है या नहीं यह सब जानकारी आप जो है इस तरह से ले सकते हैं जिस तरह से मैंने आपको आज के पोस्ट में बताया है। उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको जानकारी पसंद आई है, तब ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को अपने दोस्तों में Share कीजिए और हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें YouTube, Instagram और Facebook पर Follow भी कर सकते हैं। धन्यवाद

How to check which mobile number is linked with Aadhar in Hindi

Video Tutorial

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top