How to Claim Free Domain in Hostinger in Hindi 2023

अगर आपने Hostinger से अपनी website के लिए होस्टिंग को खरीदा है, और आप free में Hostinger website से Domain को claim करना चाहते हैं। तब आज की post आपके लिए है, क्योंकि आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि How to Claim Free Domain in Hostinger in Hindi. दोस्तों आज का article पढ़ने के बाद, आप बहुत ही आसानी से Hostinger से फ्री में Domain name (hostinger se free domain kaise le) प्राप्त कर सकते हैं। आपको बस जो आज के आर्टिकल में steps बता रहा हूं, उनको सावधानीपूर्वक follow करना है। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी ऑफिसियल वेबसाइट Misterkaise में आपका स्वागत करता हूं।

How to Claim Free Domain in Hostinger in Hindi

दोस्तों Hostinger एक बहुत ही popular website है पूरे world में, जहां से आप hosting और domain को खरीद कर सकते हैं। जब भी आप Hostinger से किसी होस्टिंग plan को खरीदते हैं, तब आमतौर पर उसके साथ आपको 1 साल के लिए 1 domain दिया जाता है, मतलब आप एक domain को 1 साल के लिए फ्री में claim कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में मैं आपको Hostinger से फ्री में domain लेने की पूरी प्रोसेस बताने वाला हूं, जिससे आपके मन में जो dout है कि “how to get free domain in hindi” वह पूरी तरह clear हो जाएगा, इसलिए आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए और जो steps मैं आपको बता रहा हूं उनको आपको follow कीजिए।

How to Claim Free Domain in Hostinger in Hindi Full Process

सबसे पहले आपको Hostinger की जो official वेबसाइट है इस पर आपको जाना है। वहां पर जाने के बाद आपको अपने अकाउंट में login करना है, Login करने के लिए दोस्तों आपको अपना ईमेल Id और पासवर्ड डालकर Login पर क्लिक करना है। इतना करते ही आप Hostinger के अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे। उसके बाद आपके सामने website का dashboard होगा, जहां पर आप बहुत सारे option देख सकते हैं।

 

Dashboard पर ही आपको Claim Free Domain का option देखने को मिलेगा, अगर आपने अभी तक फ्री में डोमेन claim नहीं किया है तब। इसके बाद आपको simply Claim free domain का जो banner आ रहा है, उस पर आपको क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

hostinger se free domain kaise le

Friends इसके बाद आपके सामने एक new window open होगी, जिसमें आप देखेंगे कि आपको एक डोमेन नेम देना है, जिसे आप फ्री में लेना चाहते हैं। Domain name टाइप करने के बाद आपको check availability पर क्लिक करके देखना है की डोमेन नेम available है या नहीं।

how to get free domain in hindi

अगर domain available है, तब आप claim पर क्लिक करके उस domain को फ्री में ले सकते हैं। जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

how to get hostinger free domain name hindi

जब आप Hostinger से क्लेम फ्री डोमेन करेंगे तब आपको 1 year के लिए कोई भी रुपए नहीं देना है, लेकिन 1 year के बाद domain का जो भी renewal price होगा वह आपको pay करना होगा।

इसके बाद दोस्तों आपको डोमेन रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ अपनी पर्सनल details भरना है, जैसे आपकी country कौन सी है, आपका Name, Address, Phone Number इत्यादि। यह सभी details डालने के बाद आप finish Registration पर क्लिक करेंगे, इसके बाद domain आपको फ्री में 1 साल के लिए मिल जाएगा।

how to get free domain from hostinger in hindi

तब दोस्तों इस तरह से आप Hostinger से फ्री में domain क्लेम कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं, आपको समझ में आ गया होगा कि “how to get hostinger free domain name hindi” friends अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है,

तब इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में और अपने सोशल मीडिया पर Share कीजिए, जिससे सभी लोगों को इसकी जानकारी मिल पाए। हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें Youtube, facebook,and Instagram पर follow कर सकते हैं,जिससे आने वाले सभी New Articles का अपडेट आपको मिल सके। धन्यवाद

How to get free domain from hostinger in hindi video tutorial

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top