How to copy text from image in laptop in Hindi 2023

अगर आप किसी फोटो में से text कॉपी करना चाहते हैं, तब आज का post आपके लिए है। क्योंकि आज के पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप किसी Image में से Text को कैसे कॉपी करें। दोस्तों हम सभी इंटरनेट का Use करते हैं, इंटरनेट सोशल मीडिया और अनेक Platform पर बहुत सारी Images हमें देखने को मिलती हैं। लेकिन कुछ Photos ऐसी होती है जिन पर कुछ Text लिखा होता है जो हमें काफी पसंद आता है और हम उस Text को Extract मतलब Copy करना चाहते हैं।

लेकिन हमें नहीं पता होता है कि उस Text को कैसे हमको कॉपी करना है, तो ऐसे में Mind में एक Question हमेशा रहता है की Image se text copy kiase kare (how to copy text from image in laptop) तो आज के Article में मैं इसी Problem को solve करने वाला हूं। मैं आपको आज बताऊंगा की आप कैसे किसी फोटो में से Text को Extract कर सकते हैं (how to extract text from image) इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और अच्छा लगे तो दोस्तों में शेयर भी कीजिए।

how to copy text from image in laptop

Friends किसी फोटो में से Text को निकालना बहुत ही आसान है और उसके बहुत सारे Method हैं लेकिन सबसे आसान और सरल तरीका जो है वह Online Image to text Extract Tool का है। आप किसी भी Online Tool पर जाकर इस काम को आसानी से कर सकते हैं।

आज मैं आपको एक ऐसे ऑनलाइन Image to text tool का नाम बताने वाला हूं और उसको Use करके दिखाने वाला हूं, जिसकी Help से आप किसी भी इमेज में से Text को निकाल सकते हैं बहुत ही आसानी से, बस आपको नीचे दिए गए कुछ Steps को Follow करना है। जो आज के Article में मैं आपको बता रहा हूं, तो चलिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उनको फॉलो कीजिए।

How to extract text from image online in Hindi

 

तो सबसे पहले आपको नीचे दिए गए टूल पर जाना है वह टूल कौन सा है उसका नाम क्या है उसका Direct Link मैंने नीचे आपको दे रखा है, Just आपको उस पर क्लिक करना है और आप उस टूल पर ही Redirect हो जाएंगे।

 

तो जैसे ही आप Website पर आ जाते हैं, आपको नीचे दिए गए इमेज की तरह Website का Interface देखने को मिलेगा। जहां पर आपको कुछ नहीं करना है बस उस Image को Upload करना है, जिसमें से आप Text को कॉपी करना चाहते हैं या Text को निकालना चाहते हैं। अपलोड करने के लिए आपको + का Icon या Drag files here or click to browser लिखा आ रहा है उस पर आपको क्लिक करना है।

how to extract text from image

 

इसके बाद आपको उस इमेज को Select कर लेना है जिसको आप अपलोड करना चाहते हैं। फोटो को आप अपने कंप्यूटर या किसी ऑनलाइन Drive जैसे Google drive में से भी सिलेक्ट कर सकते हैं। फोटो Select करने के बाद आपको अपलोड पर क्लिक कर देना, इसके बाद प्रोसेसिंग Start हो जाएगी, आपको थोड़ा Wait करना है। कुछ Time के बाद प्रोसेसिंग खत्म हो जाएगी और आपने जो इमेज अपलोड की थी उसमें से जो है टैक्स निकल कर आ जाएगा।

how to extract text from image online

दोस्तों फोटो अपलोड करने के बाद आपको बहुत सारे Options देखने को मिलेंगे जैसे Crop, Circle and rotate, Crop Tool की help से आप इमेज को क्रॉप कर सकते हैं, मतलब आप फोटो के किसी भाग को काटकर हटा सकते हैं। इसके बाद जो Rotate का ऑप्शन है, उसके help से आप अपनी इमेज को घुमा कर सकते हैं 90 डिग्री पर।

सब ठीक होने के बाद आपको Just अपलोड पर क्लिक करना है, प्रोसेसिंग स्टार्ट हो जाएगी, थोड़ा आपको Wait करना है और उसके बाद आपके सामने फोटो में से text निकल कर आ जाएगा, जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट पर दे सकते हैं। इसके बाद आपको इसको कॉपी कर लेना है, जो कॉपी वाला बटन है उस पर क्लिक करके उसके बाद आप कहीं भी text को copy paste कर सकते हैं।

Image se text copy kiase kare

तब दोस्तों इस तरह से आप किसी भी फोटो में से text को निकाल सकते हैं मतलब कॉपी कर सकते हैं। मैंने आपको पूरा process बताया, उम्मीद करता हूं आपको समझ में आ गया होगा। इससे अधिक अगर आपको जानकारी चाहते हैं तब आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं और इसी type के आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी website को subscribe भी कर सकते हैं और हमें YouTube, Instagram, and Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं। धन्यवाद

How to copy text from image in laptop video tutorial in Hindi

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top