दोस्तों अगर आपने नया आधार कार्ड बनवाया है या आपका पहले से आधार कार्ड है और आपका आधार कार्ड खो गया है। ऐसे में आप अपना आधार ऑनलाइन मोबाइल से या कंप्यूटर या लैपटॉप से जो भी डिवाइस है आपके पास, उसमें डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन आपको नहीं पता है की आधार को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करना है, तब आज का Post आपके लिए है। क्योंकि आज के Post में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप कैसे जो है घर बैठे मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें। आपको बस जो Steps आज के आर्टिकल में मैं बता रहा हूं, उनको सावधानीपूर्वक Follow करना है। आपका आधार आपकी डिवाइस में आसानी से डाउनलोड हो जाएगा। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी वेबसाइट MisterKaise में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।
आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो भारतीय नागरिकों की पहचान होती है। यह एक यूनिक 12 digits आईडी होती है जिसे भारतीय नागरिकता विभाग (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। जब आप आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं, तो आप अपनी आधार कार्ड की PDF file को अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस में Save सकते हैं। इस Post में, हम आपको बताएंगे कि आप अपने आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और आधार पीडीएफ पासवर्ड क्या होता है।
How to download Aadhar card online in Hindi
- सबसे पहले दोस्तों आपको आधार कार्ड की जो ऑफिशल वेबसाइट है “uidai.gov.in” इस वेबसाइट पर जाना है। इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक में आपको नीचे दे दूंगा, वहां पर क्लिक करके आप जो है Direct इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको बहुत सारे Options देखने को मिलेंगे। वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको “Get Aadhar” का Section मिलेगा, जिसमें आपको एक Option मिलेगा “Download Aadhar” का उस पर आपको क्लिक करना है। जैसा कि आप नीचे दिए रखे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
- इसके बाद आपको एक New Windows दिखाई देगी। आधार डाउनलोड करने के लिए आपको तीन विकल्प मिलेंगे। पहला विकल्प “आधार नंबर” दूसरा विकल्प “Enrollment ID” तीसरा विकल्प “Virtual ID” इन तीनों में से आपके पास जो भी है, वह नंबर आप नीचे डाल देंगे। अगर आपने नया आधार बनवाया है और आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तब आपके पास Enrollment ID होगी, उसको यहां पर आप डाल देंगे।
- इसके बाद आपको Captcha डालना है और Last में आपको Get ओटीपी पर क्लिक कर देना है। आपके पास आपका आधार से जो भी नंबर रजिस्टर्ड है मतलब जो भी मोबाइल नंबर लिंक है, वह नंबर होना चाहिए। जैसी आप Get OTP पर क्लिक करेंगे, तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी आगे आपको डालना होगा।
- अब आपको 6 नंबर का जो ओटीपी आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया है, वह यहां पर डालना है। OTP डालने के बाद आपको “Verify & Download” वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप वेरीफाई और डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करेंगे आपके ब्राउज़र में आधार डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा PDF फाइल के रूप में और साथ ही साथ कंप्यूटर या मोबाइल की Display पर पीएफ का पासवर्ड क्या होगा इसके संबंध में आपको जानकारी देखने को मिल जाएगी। जैसा कि आप नीचे दे रखे स्क्रीनशॉट में आसानी से देख सकते हैं।
तब दोस्तों इस तरह से आप मोबाइल लैपटॉप या जो भी डिवाइस है आपके पास, उसमें अपने आधार को डाउनलोड कर सकते हैं। मैंने आपको बड़ा ही आसान तरीका बताया है। अब बात करते हैं अपने जो आधार की pdf डाउनलोड की है, उसमें एक पासवर्ड लगा हुआ है, वह पासवर्ड कौन सा होगा नीचे मैंने आपको उस पासवर्ड के बारे में बताया है।
Aadhar Card Download Password in Hindi
जब आप आधार की पीडीएफ को डाउनलोड करते हैं, तो उसको Open करने के लिए आपको एक पासवर्ड की आवश्यकता होती है। वह पासवर्ड आपका आधार पर जो नाम है, उसके पहले चार अक्षर Capital latter में और आपकी जो जन्म तिथि है, उसमें जो Year है वह Year आपको डालना होगी।
उदाहरण:- एक व्यक्ति है जिसका नाम ARNAV है उसकी जन्मतिथि 20 नवंबर 2012 है तो ऐसे में इसका आधार के पीएफ का पासवर्ड मैं नीचे दे रखा है। इसी तरह से आपको अपने आधार के पीएफ का पासवर्ड बना लेना है और पीडीएफ Open करते समय उस पासवर्ड को डालना है, आपकी पीडीएफ जो है Open हो जाएगी।
Password: ARNA2012