हेलो दोस्तों अगर आप Covid vaccination certificate download करना चाहते हैं तब आज का Post आपके लिए है। क्योंकि आज के Post में मैंने आपको बताया है कि how to download covid vaccination certificate with aadhaar number. आप बहुत ही आसानी से किसी भी डिवाइस में अपने कॉविड सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बस जो Steps में बता रहा हूं उनको सावधानीपूर्वक Follow करना है। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी ऑफिशल वेबसाइट Misterkaise में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।
How to get covid vaccination certificate in Hindi
सबसे पहले आपको जो गवर्नमेंट की Official Website है cowin.gov.in पर जाना है। इस ऑफिशल वेबसाइट का जो Direct Link है वह नीचे में आपको दे दूंगा वहां पर क्लिक करके आप Direct इस वेबसाइट पर जा सकते है, आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Website को आप किसी भी डिवाइस में Open कर सकते हैं, चाहे आपके पास मोबाइल हो लैपटॉप या कंप्यूटर हो, सभी Device में यह वेबसाइट Open होती है।
वेबसाइट खोलने के बाद आपके सामने नीचे दे रखे Image की तरह Interface आएगा। आपको सबसे पहले Register/Login वाले बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद यहां पर आपको Login करने के लिए बोलेगा। Login आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कर सकते हैं।
- You May Also Like: How to check which mobile number is linked with aadhar in hindi
Registered Mobile number का मतलब है, यहां पर आप जब भी कोविद वैक्सीन लगवाने गए होंगे, तब आपसे एक नंबर मांगा गया होगा। वह मोबाइल नंबर ही आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होगा, इस नंबर को यहां पर आपको डालना है। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको Get OTP पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा ओटीपी यहां पर आपको डालना है, आप यहां पर Login हो जाएंगे।
Login होने के बाद आपको अपनी सारी Details देखने को मिलेगी, जैसे आपका नाम क्या है, आपका Appointment की Details जैसे आपका 1st Dose कब लगा है, Second Dose का Schedule कब है। यह सभी जानकारी आपको यहां पर देखने को मिलेगी।
Scroll करने के बाद थोड़ा नीचे आएंगे, तब आपको यहां पर दो Options देखने को मिलेंगे। पहला विकल्प होगा “Download” का यहां पर क्लिक करके आप सीधे ब्राउज़र की Help से अपनी डिवाइस में सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं। दूसरा विकल्प होगा “Save to Digilocker” इसकी Help से आप जो है, अपने covid vaccination certificate को डिजिलॉकर में Save कर सकते हैं।
डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपका जो सर्टिफिकेट है, वह आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा। यह सर्टिफिकेट जो है Pdf File में डाउनलोड होगा। जैसे आप Open करेंगे सर्टिफिकेट को तो उसमें आपकी सभी Details लिखी होगी, जैसे आपका नाम, पता, जन्म तिथि और सर्टिफिकेट के सबसे ऊपर आपका Certificate Id लिखी होगी।
तब दोस्तों इस तरह से आप जो है कोविद वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। मैंने आपको पूरा Process बताया, उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको जानकारी पसंद आई है, तो अभी इस Post को अपने दोस्तों में Share कीजिए और इस Type के Articles पढ़ने के लिए आप हमें जो है Instagram, यूYouTube, and Facebook पर follow भी कर सकते हैं। धन्यवाद