IPPB Debit Card: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ATM Card कैसे बनाये

दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है और आप IPPB Debit Card Apply करना चाहते हैं तब आज का Blog Post आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज के Blog Post में मैं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का Virtual Debit Card के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं। जैसे वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है, इसके क्या फायदे होते हैं, इसकी फीस कितनी है और यह कब तक Valid रहेगा इत्यादि। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी ऑफिशल वेबसाइट Misterkaise में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।

ippb debit card

 

जैसा कि हम सभी जानते हैं, भारत सरकार आजकल इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खातों पर बहुत ही ज्यादा ध्यान दे रही है। वर्तमान में ज्यादातर सरकारी स्कीम जैसे मनरेगा, किसान सम्मन निधि का पैसा, सिलेंडर सब्सिडी, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं का पैसा, IPPB बैंक अकाउंट में ही DBT के माध्यम से आता है।

जिस कारण गांव, शहर, कस्बा में IPPB के खातों में काफी बढ़ोतरी हुई है, मतलब वर्तमान में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उपयोग ज्यादा हुआ है। ऐसे में उपभोक्ता के मन में एक सवाल हमेशा रहता है कि वह अपने खाते को Phonepe. Google Pay इत्यादि से कैसे जोड़ सकता है, तो यहां पर मैं आपको बता दूं, IPPB खाते को Phonepe, Google Pay, Paytm से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको डेबिट कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

आप जो है IPPB बैंक में वर्चुअल डेबिट कार्ड बना सकते हैं, आज के Post में मैं आपको Virtual Atm Card क्या है और उसको आप कैसे घर बैठे बना सकते हैं, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दूंगा। इसलिए आज के Post में जो भी मैं Steps आपको बता रहा हूं, उनको सावधानीपूर्वक आपको पालन करना है।

IPPB Virtual Debit Card  क्या हैं?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में वर्चुअल डेबिट कार्ड आजकल Online बैंकिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। यह एक ऑनलाइन पेमेंट कार्ड है, जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होता है। इसका उपयोग आप ऑनलाइन खरीदारी, बिल भुगतान और अन्य इंटरनेट संबंधित लेनदेन में कर सकते हैं। इसके साथ-साथ अगर आप अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते को Google Pay, Phonepe, Paytm इत्यादि से लिंक करना चाहते हैं, तब वहां पर Atm Card की Details मांगता है। तो ऐसे में आप इस वर्चुअल कार्ड की Details को भरकर आप अपने IPPB खाते को Google Pay, Phonepe, Paytm से लिंक कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक वर्चुअल डेबिट कार्ड के फायदे

  • IPPB Virtual Atm Card के कई फायदे हैं। पहले और सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है कि इसका उपयोग करके आप अपने बैंक खाते से सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। इसका का उपयोग करने से आपके बैंक खाते की जानकारी सुरक्षित रहती है और आपको चोरी या धोखाधड़ी की संभावना से बचाता है।
  • दूसरा फायदा यह है कि वर्चुअल डेबिट कार्ड के माध्यम से आप अपनी खरीदारी को Control कर सकते हैं। यह आपको अपनी खर्च को बजट में रखने में help करता है और आपको अतिरिक्त खर्च करने से रोकता है, क्योंकि यह आपको लेन देन पर Limit Set करने का Feature देता है।
  • तीसरा फायदा यह है कि वर्चुअल ATM  कार्ड का Use करने से आप अपने बैंक खाते की जानकारी को Online लेन-देन की जगह बचा सकते हैं। यह आपकी Private Banking जानकारी को सुरक्षित रखता है और आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाता है।

IPPB वर्चुअल डेबिट कार्ड की Fees और Validity

भारतीय भारतीय डाक विभाग के द्वारा चलायी जाने वाली इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) वर्चुअल डेबिट कार्ड  शुल्क और वैलिडिटी निम्नलिखित हैं:

  • IPPB वर्चुअल कार्ड को बनाने के लिए आपके खाते से ₹25 काट लिए जाते हैं, अतः इस ATM कार्ड की फीस ₹25 है, एक बार डेबिट कार्ड बन जाने के बाद यह 5 साल तक चलता है।
  • IPPB वर्चुअल ATM Card की Validity 5 साल मतलब 60 महीने होती है, एक बार आपका ATM कार्ड बन जाता, तो वह 5 साल तक चलता है, आप कहीं भी उसका उपयोग कर सकते हैं।

How to Get IPPB Debit Card in Hindi

सबसे पहले आपको IPPB Mobile Banking App को Google Play Store से डाउनलोड करके Login होना है। Login होने के बाद आपको Dashboard पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से एक विकल्प आपको मिलेगा Rupay Debit Card इस वाले विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है। जैसा कि आप नीचे दे रखे Screenshot में देख सकते हैं।

ippb atm card

 

इसके बाद आपने अगर कोई पहले से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है, तब यहां पर Request Virtual Debit Card लिखा आपको मिल जाएगा। इस पर आपको क्लिक कर देना है और थोड़ा आपको इंतजार करना है। जैसा कि आप नीचे दे रखे Image में देख सकते हैं।

ippb debit card apply

 

अब आपको एटीएम कार्ड की कुछ जानकारी देखने को मिलेगी, सबसे पहले आपका Saving अकाउंट है उसकी Last 4 Digits आपको दिखाई दे रहे होंगे। उसके बाद एटीएम कार्ड Type क्या है, वह आपको दिखाई दे रहा होगा और Last में उसकी वैलिडिटी क्या है, वहां पर आप दे सकते हैं 60 Months लिखे हुए दिखाई दे रहे होंगे, इसका मतलब आपका डेबिट कार्ड पूरे 5 साल तक Valid रहेगा।

कुछ Notes यहां पर आपको लिखे दिख रहे होंगे, उनको पढ़ने के बाद आप “I agree to the terms and conditions” वाले Option पर क्लिक कर देंगे और Last में आपको Confirm का Button दिखाई दे रहा है, उस पर आपको क्लिक कर देना है।

debit card ippb

 

अब आपके सामने Fees के लिए विकल्प आएगा, यहां पर मैं आपको पहले ही बता चुका हूं, आपके खाते से ₹25 काटेंगे। इसके बाद आपको Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 नंबर का OTP भेजा जाएगा, उस ओटीपी को डालकर आप Submit वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

जैसे आप Submit वाले बटन पर क्लिक करते हैं, आपके सामने आपका Virtual Debit Card आ जाएगा। जिसके ऊपर डेबिट कार्ड नंबर और आपका नाम लिखा होगा और नीचे आपको Card View का Option दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक करके आप अपने कार्ड की पूरी जानकारी देख सकते हैं।

जैसे ही आप Card View पर क्लिक करते हैं, आपसे चार नंबर की Mpin डालने को बोला जाएगा। यहां पर आप कोई सी भी चार नंबर की Mpin Set कर सकते हैं। जब भी आप अपने वर्चुअल डेबिट कार्ड की Details देखना चाहेंगे, तो आपको इस Mpin को डालना होगा, उसके बाद ही आप अपने ippb virtual card की पूरी details देख सकते हैं ।

virtual debit card ippb

 

तब दोस्तों इस तरह से आप जो है IPPB ATM Card के लिए Apply कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको समझ में आ गया होगा। दोस्तों मैंने आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड के बारे में पूरी जानकारी दे दी है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो ज्यादा से ज्यादा इस Article को अपने दोस्तों में और सोशल मीडिया पर Share कीजिए, जिससे सभी लोगों को इसकी जानकारी मिल पाए।

हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें Instagram, Facebook और YouTube पर Follow भी कर सकते हैं, साथ-साथ आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं, जिससे जब भी कोई New Post मेरे वेबसाइट पर डाली जाए, तो आपको ईमेल के माध्यम से Notification मिल पाए। धन्यवाद

How to Get India Post Payment Bank debit Card Video Tutorial

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top