k7 Total Security Activate/Renew Kaise Kare?

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में k7 Total Security Antivirus को Use करते हैं या Use करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि k7 Total Security Activate Kaise Kare या k7 Total Security Renew कैसे करें। दोस्तों इस प्रकार के सवाल अगर आपके दिमाग में तब इस Article को जरूर पढ़िए क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने इन्हीं topics को cover किया है। दोस्तों आज के post में मैं आपको k7 antivirus online activation in hindi की पूरी प्रोसेस बताने वाला हूं, इसलिए इस post को पूरा पढ़िए। नमस्कार दोस्तों मैं Ravi Thakur एक बार फिर से अपनी ऑफिशल वेबसाइट Misterkaise.in में आपका welcome करता हूं।

k7 Total Security Activate Kaise Kare

Friends, k7 antivirus को ऑनलाइन Activate/Renew करना बहुत ही आसान है, बस आपको कुछ steps को follow करना है जो कि आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं। आप steps को फॉलो करके k7 को आसानी से activate कर सकते हैं। अगर आप सभी स्टेप्स को बहुत ही carefully फॉलो करते हैं, तब आपको किसी भी problems का सामना करना नहीं पड़ेगा।

How to activate k7 total security in Hindi

सबसे पहले आपको k7 antivirus को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में install कर लेना है। इंस्टॉल करने की प्रोसेस बहुत ही simple है, आप k7 को बड़ी आसानी से अपनी डिवाइस में install कर सकते हैं।

अगर आपके लैपटॉप पर कंप्यूटर में k7 पहले से इंस्टॉल है, तब आपको उसको open करना है। अगर आपका Antivirus 90 दिन के अंदर expire होने वाला होगा तब Open करने के बाद आपको dashboard पर ही Activate या Renew का option मिल जाएगा।

दोस्तों अगर आपके K7 के dashboard पर एक्टिवेट और रिन्यू का ऑप्शन नहीं show हो रहा है, तब आपको ऊपर Support का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे रखें image में देख सकते हैं।

k7 Total Security deshboard

इसके बाद, अगर आपने K7 activation key को पहले से खरीद कर रखा है, तब आपको Activate वाले option पर क्लिक करके उसको एक्टिवेट करना होगा। अगर आपके पास K7 activation key नहीं है तब तब आप Renew वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Subscription Plan को ऑनलाइन Renew कर सकते हैं।

दोस्तों दोनों ही Condition में अगर आपके पुराने वाले Subscription Plan में कुछ दिन बाकी होंगे तो वह New Subscription Plan में add हो जाएंगे। इसलिए आप कभी भी इन दोनों ऑप्शन का use कर सकते हैं, आपके जितने दिन पुराने वाले Subscription में रह गए हैं वह नए वाले Subscription में add हो जाएंगे।

k7 Total Security activate page

दोस्तों k7 Total Security Activate करने के लिए आपको एक्टिवेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने Serial key enter करने के लिए option ओपन होगी। उसमें आपको k7 antivirus serial number को Enter करना है जो कि आपने buy की है। इसके बाद आपको next पर क्लिक करना है।

k7 total security activation in hindi

Nest step में आपको अपनी कुछ Personal details डालनी होगी, जैसे Name, Email Address, Mobile, etc. फोन नंबर आपको वह डालना है जो आपके पास हो क्योंकि उस पर एक ओटीपी आएगा, आपको otp fill करना होगा। सभी details डालने के बाद आपको next पर क्लिक कर देना है।

how to activate k7 total security in hindi

दोस्तों जैसे ही आप मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को डालते हैं और उसके बाद next पर क्लिक करते हैं, तब आपका k7 total security activation success हो जाता है और उसी पेज पर आपको आपके लाइसेंस की कुछ infomation देखने को मिल जाती है। इसके बाद आप close बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

k7 antivirus online activation in hindi

इस तरह से दोस्तों आप k7 antivirus activate कर सकते हैं। मैंने आपको पूरा प्रोसेस बताया है, उम्मीद करता हूं आपको समझ में आ गया होगा। फिर भी इससे रिलेटेड अगर आपका कोई question है या आप कोई जानकारी चाहते हैं, तब आप मुझसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं या आप मुझे मेरे Instagram @Misterkaise पर मैसेज भी कर सकते हैं।

k7 Total Security

Friends उम्मीद करता हूं, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह article पसंद आया है तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में और सोशल मीडिया पर share कीजिए। इसी type के आर्टिकल आगे भी पढ़ने के लिए आप हमें Subscribe भी कर सकते हैं और साथ ही साथ YouTube, Instagram, Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं। धन्यवाद

k7 Total Security Activate Kaise Kare Video Tutorial

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top