Laptop Ki Details Kaise Check Kare, Hard Disk, RAM, Windows

क्या आप नया या पुराना लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने की सोच रहे हैं और आपके मन में भी यह Question है कि Laptop Ki Details Kaise Check Kare (how to check computer details in Hindi) तब इस Article को पूरा पढ़िए क्योंकि आज के Post में, मैं इसी Topic को Cover करने वाला हूं। दोस्तों आज के Article में, मैं आपको किसी भी कंप्यूटर and लैपटॉप की पूरी जानकारी Check करने के लिए तीन Method बताऊंगा, जिनकी Help से आप बड़ी आसानी से किसी भी लैपटॉप की पूरी Details निकाल सकते हैं। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी Website Misterkaise में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।

Laptop Ki Details Kaise Check Kare

Friends जब भी आप किसी भी कंप्यूटर को खरीदें पुराना हो या नया, आपको उसकी Specifications Check करना आना चाहिए, वरना आपके साथ कंप्यूटर खरीद पर टाइम किसी भी प्रकार का धोखा हो सकता है। आज का Post पढ़ने के बाद, आप मात्र 5 मिनट में कंप्यूटर के Specifications को Dekh सकते हैं और इसके लिए आपको कंप्यूटर में ज्यादा Knowledge होने की भी जरूरत नहीं है, अगर आपको Simple कंप्यूटर चलाना आता तब भी आप कंप्यूटर की Details को निकाल सकते हैं। नीचे मैंने आपको तीन Method बताएं, आपको बस नीचे दिए गए Steps को Follow करना है।

How to check configuration of laptop in Hindi

किसी भी PC की पूरी जानकारी निकालने के लिए आप नीचे दिए गए तीनों Methods में से किसी एक Method का Use कर सकते हैं। तीनों ही Method बहुत Simple है, आप बड़ी आसानी से इनका Use कर सकते हैं, आपको बस नीचे दिए गए Steps को सावधानीपूर्वक Follow करना है।

Method – 1

यह वाला Method सबसे ज्यादा सरल है, जिसमें आपको लैपटॉप के Desktop पर “”This PC” या “My Computer” का Icon मिल जाएगा। जिस पर आपको सबसे पहले राइट क्लिक करना है, राइट क्लिक करते ही बहुत सारे Options आपको दिखेंगे, जिसमें से आपको Last में एक Option मिल जाएगा “Properties” का उस पर आपको क्लिक करना होगा। जैसी आप Properties पर क्लिक करते हैं, आपके सामने कंप्यूटर की जानकारी निकल कर आ जाएगी, जैसे Install Windows version, RAM, System Bit, etc यह सभी जानकारी यहां से आप देख सकते हैं।

how to check hard disk in laptop

How to check hard disk in laptop in hindi

  1. सबसे पहले आपको This PC Icon पर राइट क्लिक करना है
  2. इसके बाद आपको Manage वाले Option पर क्लिक करना होगा
  3. Next Step में, आपको Disk-Management पर क्लिक करना होगा
  4. इसके बाद आपके सामने कंप्यूटर में जितने भी Hard Drive बनी हुई है वह आपके सामने आ जाएंगे, आप Check कर सकते हैं कंप्यूटर में किसने Size ki Hard Disk है।

Method – 2

  1. इस Method में आपको सबसे पहले एक Short-cut key “Windows + R” का Use करना है।
  2. जैसे ही आप की Short-cut key ko use krte hai. आपके सामने “RUN Dialog Box” Open हो जाएगा, जिसमें आपको एक Command देना होगा।
  3. इसके बाद RUN Dialog Box में आपको Open के आगे एक Box होगा, जिसमें आपको “Dxdiag” commmand हो लिखना है और उसके बाद आपको Ok पर क्लिक कर देना है।
  4. जैसी आप Ok पर क्लिक करते हैं, आपके सामने आपके लैपटॉप की पूरी Details निकल कर आ जाएगी, जिसमें आप कंप्यूटर की Hard disk,RAM, Oprating System, System Name, etc देख सकते हैं।

how to check computer details in windows 10

Method – 3

  1. तीसरे Method में आप कंप्यूटर की लगभग सभी जानकारी निकाल सकते हैं। कुछ ऐसी भी जानकारी आपको यहां पर मिल जाएगी जिनके बारे में आपको नहीं पता होगा। इसमें आपको डिटेल में किसी भी सिस्टम की जानकारी मिल जाएगी।
  2. इस Method को Use करने के लिए सबसे पहले आपको एक Shortcut key “Windows + R” का Use करना है।
  3. जैसे ही आप “Windows + R” का उपयोग करेंगे, आपके सामने “Run Box” Open होगा। जिसमें आपको open के आगे बॉक्स होगा, उसमें आपको “Msinfo32” कमांड देना है और उसके बाद आपको Ok पर क्लिक कर देना है।
  4. जैसे ही आप Ok पर क्लिक करते हैं, आपके सामने System की पूरी जानकारी निकाल कर आ जाएगी।

how to check configuration of laptop

तब दोस्तों इस तरह से आप अपने PC की संपूर्ण जानकारी जैसे उसमें हार्ड डिस्क कितनी है. रैम कितनी है (how to check ram in laptop), etc निकाल सकते हैं। मैंने आपको 3 method बताए हैं, उम्मीद करता हूं आपको समझ में आए होंगे फिर भी इससे Related आपका कोई Question है तब आप मुझसे Comment करके पूछ सकते हैं।

Friends, अगर आपको यह Article पसंद आया है, तो आप हमारी वेबसाइट को Subscribe कीजिए और अपने दोस्तों में इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Share कीजिए। जिससे सभी लोगों को इसकी जानकारी मिल पाए, हम से जुड़े रहने के लिए इसी Type के Article आगे पढ़ने के लिए आप हमें YouTube, Instagram, Facebook पर Follow भी कर सकते हैं। Thank You

Laptop Ki Details Kaise Check Kare Video Tutorial

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top