अगर आप भी check करना चाहते हैं कि आपका बैंक अकाउंट से NPCI लिंक है या नहीं तब यह आज का Blog पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज के Blog पोस्ट में मैं आपको NPCI Link Status या Aadhar Seeding Status या NPCI Aadhar Link Bank Account Status Check करने की पूरी प्रक्रिया बताऊंगा। आपको इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से बड़ी आसानी से देख पाएंगे कि आपके बैंक अकाउंट से NPCI Mapping मतलब NPCI एक्टिव या नहीं Check कर पाएंगे। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी ऑफिशल वेबसाइट Softazaria में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।
जैसा कि हम सभी जानते हैं आजकल एनपीसीआई का दौर चल रहा है, भारत सरकार अपनी बहुत सारी योजनाओं का पैसा एनपीसीआई (NPCI) लिंक बैंक खातों में DBT के माध्यम से दे रही है। जैसे किसान निधि का पैसा, मारेगा का पैसा और किसी प्रकार की सरकारी Scholarship का पैसा, सभी DBT के माध्यम से सीधे आपके बैंक अकाउंट में आते हैं।
अगर आपके बैंक अकाउंट से NPCI ACTIVE नहीं है, तब आपको सरकार द्वारा दिए गए योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा, इसलिए बैंक खाते से एनपीसीआई लिंक होना आज के समय में बहुत ही जरूरी है। काफी लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि उनको पता ही नहीं होता कि उनके बैंक अकाउंट से Aadhar Seeding है या नहीं ऐसे में यह Check करने के लिए वह इधर-उधर जाते हैं।
लेकिन आज का मेरा Blog पोस्ट पढ़ने के बाद आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप घर बैठे बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से बैंक अकाउंट से एनपीसीआई जुड़ी हुई है या नहीं, यह check कर पाएंगे। लेकिन उससे पहले हम जानेंगे कि NPCI क्या होता है इसकी फुल फॉर्म क्या है।
NPCI क्या हैं और NPCI Full Form क्या होती हैं?
NPCI का पूरा नाम “National Payments Corporation of India” है। यह भारत सरकार द्वारा स्थापित एक नोंगोवर्नमेंट कंपनी है, जो भारत में विभिन्न डिजिटल पेमेंट सेवाओं को प्रदान करती है। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय वित्तीय System को सुरक्षित, तेज़ और आसान बनाना है।
इसके Help से लोग आसानी से अपने बैंक खातों से पैसे का लेन-देन कर सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं। वर्तमान में सरकार अपनी बहुत सारी योजनाओं का पैसा DBT के माध्यम से सीधे ग्राहकों के खाते में भेज रही है, जिसके लिए ग्राहकों के Bank खाते में NPCI एक्टिव होना बहुत ही जरूरी है।
Aadhar Seeding Meaning in Hindi
Aadhar Seeding का मतलब होता है, आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से जोड़ना। जब आप आधार Seeding करते हैं, तो आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते से Link हो जाता है। इससे आपको विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधा डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से मिलता है और आप आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। यह भी सुनिश्चित करता है कि आपके बैंक खाते से कोई Unauthorized लेन-देन नहीं हो सकता है।
NPCI Link Status Check कैसे करें?
सबसे पहले दोस्तों आपको नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट “www.npci.org.in” पर जाना है। इसके बाद Homepage पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से आपको Consumer वाला जो Section है उस पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप Consumer पर क्लिक करते हैं, बहुत सारे विकल्प वहां पर आपको दिखाई देंगे और सबसे अंत में आपको जो है Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) विकल्प दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है। जैसा कि आप नीचे दे रखे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
इसके बाद आपके सामने एक को फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालना है, नीचे एक कैप्चा दे रखा होगा, वह Captcha देखकर आपको भर देना है। आपके यहां पर याद रखना है कि आपका आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है, वह आपके पास होना चाहिए। क्योंकि उस पर छह नंबर का ओटीपी भेजा जाएगा जो आगे चलकर यहां पर भरना होगा।
अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या जो मोबाइल नंबर लिंक है वह आपके पास नहीं है तब ऐसे दोस्तों आपको सबसे पहले अपने आधार से एक मोबाइल नंबर लिंक करना होगा। जिसे आप किसी नजदीकी आधार केंद्र पर या Post Office में जाकर कर सकते हैं। तब दोस्तों आधार नंबर और `Captcha भरने के बाद नीचे एक विकल्प Check Status का दे रखा होगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है और थोड़ा इंतजार करना है।
इसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 नंबर का OTP भेजा जाएगा, वह ओटीपी यहां पर आपको डाल देना है। ओटीपी डालने के बाद नीचे आपको Submit का एक बटन दिखाई दे रहा है, उस पर आपको क्लिक कर देना, इसके बाद आपको इंतजार करना है।
जैसे ही दोस्तों आप सबमिट पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने “Aadhar Seeding Mapping Status” निकाल कर आ जाएगा। सबसे पहले आप देख सकते हैं, Mapping Status: अगर इसके आगे ACTIVE लिखा हुआ है, तब इसका मतलब है आपके बैंक अकाउंट से NPCI लिंक है और यदि इसके आगे INACTIVE लिखा हुआ,तो इसका मतलब है आपके बैंक अकाउंट से NPCI लिंक नहीं है, आपको उसको लिंक करने की जरूरत है। नीचे आपको और भी जानकारी देखने को मिलेगी, List में सबसे नीचे आप देख सकते हैं BANK NAME: NPCI जिस बैंक अकाउंट से लिंक है उस बैंक का नाम यहां पर लिखा होगा।
इस तरह से आप आसानी से NPCI Link Status देख सकते हैं और जान सकते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से सही तरीके से लिंक हुआ है या नहीं। इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि NPCI का पूरा नाम क्या होता है, Aadhar Seeding का मतलब क्या होता है और NPCI Link Status कैसे देखा जा सकता है। यदि आपके पास कोई और सवाल है तो कृपया नीचे Comment Box में पूछें।
तब उम्मीद करता हूं दोस्तों, आपको यह Article पसंद आया होगा। अगर आपको यह Post पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा दोस्तों में और Social Media में इसको Share कीजिए और हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें इंस्टाग्राम, फेसबुक और YouTube पर Follow भी कर सकते हैं, मैं ऐसे Finance Related Blog लिखता रहता हूं। धन्यवाद