Online Domicile Certificate Kaise Banaye 2023 in UP

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आप मूल निवास प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता है की निवास प्रमाण पत्र को कैसे ऑनलाइन बनाना है। तब आज की पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Domicile certificate kaise banaye इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। जो steps मैंने आपको बताए हैं, उनको आपको सावधानीपूर्वक follow करना है। इसके बाद आप बहुत ही आसानी से जो है ऑनलाइन मात्र ₹15 में Mool Niwas Certificate को ऑनलाइन बना सकते हैं। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी Website Misterkaise में आपका स्वागत करता हूं।

Domicile certificate kaise banaye

दोस्तों मूल निवास प्रमाण पत्र एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है, जो यह प्रमाणित करता है कि आप कहां के निवासी है। इसकी जरूरत आपको बहुत जगह पड़ सकती है, जैसे किसी संस्थान में admission लेते time, किसी प्रकार की नौकरी में दस्तावेज सत्यापन के समय इत्यादि।

आज के article के माध्यम से मैं आपको domicile certificate online करने की पूरी प्रोसेस बताने वाला हूं, इसलिए इस article को पूरा follow कीजिए।

How to apply for domicile certificate in up in hindi

उत्तर प्रदेश में मूल निवास बनाने के लिए सबसे पहले आपको Official “edistrict.up.gov.in” वेबसाइट पर जाना है। इस वेबसाइट का Link नीचे दिया गया है, आप उस पर क्लिक करके Website पर जा सकते हैं। Website पर जाने के बाद आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन करना है, अगर आपने पहले से वेबसाइट पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है तब। अगर आपका अकाउंट इस वेबसाइट पर पहले से है, तब आप direct User Name और Password डालकर यहां पर अपने अकाउंट में Login हो सकते हैं।

 

mool niwas certificate

Edistrict.up.gov.in पर नया बनाने के लिए आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म open होगा, जिसमें आपको अपनी personal details भरनी है।

You May Also Like: Tata aig insurance policy download kaise kare 

जैसे User Name, आपका नाम, पता, फोन नंबर इत्यादि। सभी details भरने के बाद, आपको दर्ज करें पर क्लिक कर देना है। आपका इस वेबसाइट पर पंजीकरण हो जाएगा, इसके बाद आपको अपने अकाउंट में Username और पासवर्ड Fill करके लॉगिन कर लेना है।

edistrict registration in hindi

Account में Login होने के बाद, आपके सामने एक Dashboard open होगा। जिसमें आप बहुत सारे Documents बना सकते हैं। Documents की List में आपको niwas praman patra online apply करने के लिए एक option दिख रहा होगा। जैसा कि आप नीचे Screenshot में देख सकते हैं। इस Option पर आपको क्लिक करना है, जैसी आप क्लिक करेंगे आपके सामने Online domicile certificate apply करने के लिए एक फॉर्म खुल जाएगा।

niwas praman patra kaise banaye

दोस्तों इसके बाद आपको form को बहुत ही सावधानी पूर्वक सही सही भरना, मतलब आपको सभी जानकारी बिल्कुल सही भरनी है। आपको आवेदक का नाम हिंदी में और English में भरना है। आपको अपना क्षेत्र मतलब आप ग्रामीण हैं यह नगरीय है उसको select है करना है। इसके बाद आपको अपने पिता-माता का नाम डालना है। दोस्तों शेष फॉर्म आप किसी भी language मतलब हिंदी या English में से किसी भी भाषा में भर सकते हैं।

बस आपको जो आवेदक का नाम है वह हिंदी इंग्लिश दोनों में भरना होगा। आपको फॉर्म किस प्रकार से भरना है, कौन-कौन सी Details डालनी है, यह सभी चीजें मैं अपनी YouTube Video में बताया हूं। उस वीडियो को मैं पोस्ट के नीचे लगा दूंगा, वहां से आप उस वीडियो को देख सकते हैं और फॉर्म को एकदम ठीक भर सकते हैं। तब एक बार आप वीडियो को जरूर देखिए फॉर्म को भरते समय।

domicile certificate online form

Documents required for domicile certificate in Hindi

दोस्तों पूरा फॉर्म सही तरह से भर जाने के बाद, आपको कुछ Documents यहां पर Upload करने हैं। उत्तर प्रदेश में मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए कौन-कौन दस्तावेज चाहिए, इसकी लिस्ट मैंने आपको नीचे दे रखी है, आप उसे Check कर सकते हैं।

1. अपना फोटो
2. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र – Download
3. राशन कार्ड/ बिजली का बिल – (अगर हो तो)
4. आधार कार्ड
5. वोटर ID
6. पुराना मूल निवास प्रमाण पत्र – (अगर हो तो)

सभी दस्तावेज को आपको सही format और size में अपलोड करना है, जैसे आपका फोटो का साइज 50KB से अधिक नहीं होना चाहिए और शेष दस्तावेजों का size 100KB से अधिक नहीं होना चाहिए। दस्तावेज Successfully अपलोड करने के बाद आपको दर्ज करें पर क्लिक करना है, जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

How to apply for domicile certificate

जैसे आप दर्ज करें पर क्लिक करेंगे, आपके सामने आपने जो भी जानकारी फॉर्म में भरी है, वह Verify करने के लिए आ जाएगी। आपको सभी अपने द्वारा जानकारी जो भरी गई है, उसको Verify कर लेना है। अगर सभी जानकारी सही है, तब आपको अब भुगतान करना होगा ₹15 का। इसके लिए आपको नीचे दिए गए Option “सेवा शुल्क का भुगतान करें” इस पर आपको क्लिक करना है।

documents for domicile certificate

इसके बाद आपको जो है ₹15 का Payment करना है। Payment आप जो है डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI इत्यादि से कर सकते हैं। भुगतान करते समय आपको ध्यान देना है, आपका जो आवेदक संख्या है मतलब आपकी जो Application Nimber है वह सही होना चाहिए। आपको Payment करने से पहले एक बार अपने Application Number का मिलान कर लेना चाहिए, उसके बाद आपको ₹15 का Payment करना है।

payment for domicile certificate

Successfully Payment होने के बाद आपको एक Payment slip प्राप्त होगी। जिसमें आपका Application Number आपका नाम के पिता का नाम और आपका मूल निवास किस date को Apply किया गया है एवं किस date तक बन सकता है इसकी जानकारी होगी। जब तक आपको Slip प्राप्त नहीं हो तब तक आपको नहीं समझ लेना चाहिए कि आपका Domicile Certificate के लिए ऑनलाइन Apply Successfully हुआ है।

जैसी आपको Payment Slip प्राप्त हो जाती है, इसका मतलब है आपका Domicile के लिए apply Successfully हो चुका है। अब आपको Wait करना है, जैसे ही आपका सर्टिफिकेट बनकर ready हो जाएगा। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आ जाएगा, उसके बाद आपको अपना मूल निवास प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर लेना है। कैसे डाउनलोड करना है, इसकी Process में आपको नीचे बताया हूं।

domicile certificate slip

How to download domicile certificate in Hindi

अगर आप का मूल निवास बनकर Ready हो गया है, तब आपको उसे कैसे डाउनलोड करना है इसकी प्रोसेस अब मैं आपको बताऊंगा। आपको “edistrict.up.gov.in” वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन कर लेना है।

Login होने के बाद आपको Dashboard दिखेगा, इसमें आपको एक Option दिख रहा होगा “निस्तारित आवेदन” यहां पर आप सभी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं, जो बनकर Ready हो गए हैं, आपके अकाउंट में। तब आपको निस्तारित आवेदन पर क्लिक करना है।

download domicile certificate

इसके बाद आपके सामने एक New Windows खुलेगी, जिसमें आपको Select करना होगा, आप किस डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं। तब मैं आपको mool niwas certificate download करने को बता रहा हूं, इसलिए यहां पर आपको Domicile को Select करना है। इसके बाद आपके अकाउंट से जो भी Domicile सर्टिफिकेट के लिए Apply किया गया है, वह अगर बनकर Ready हो गए हैं, तो उनकी लिस्ट आपको दिखाई देगी।

यहां पर आपको डाउनलोड करने के लिए जो एप्लीकेशन नंबर है, उस पर आपको बस क्लिक करना है। क्लिक करते ही एक Pop Up Window Open होगी और आपका सर्टिफिकेट आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

यहां पर आपको ध्यान रखना है कि आपकी जो ब्राउजर सेटिंग में pop up setting होती है, वह enable होना चाहिए, तभी आप यहां से सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर पाएंगे।

how to download domicile certificate in hindi

तब दोस्तों तरह से आप उत्तर प्रदेश में मूल निवास प्रमाण पत्र को ऑनलाइन (apply for domicile certificate online) बना सकते हैं मात्र ₹15 में। मैंने आपको पूरा प्रोसेस बताया है, उम्मीद करता हूं आपको समझ में आया होगा। फिर भी इससे संबंधित आपका कोई Question है या आप किसी प्रकार की जानकारी मुझसे चाहते। तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस Article को आपको अपने दोस्तों में और सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा share करना, जिससे सभी लोगों को उसकी जानकारी मिल पाए। आगे भी इसी प्रकार के Post का Update प्राप्त करने के लिए, आप हमें YouTube, Facebook, and Instagram पर follow कर सकते हैं। धन्यवाद

Domicile certificate kaise banaye video tutorial

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading