Up Income Certificate Verification Online Kaise kare

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तब आपको उत्तर प्रदेश के सर्टिफिकेट बनाने की जरूरत कभी ना कभी पड़ती होगी और सर्टिफिकेट बनाने के बाद आपको उसका वेरिफिकेशन भी कराने की जरूरत पड़ती होगी। आज के पोस्ट में मैं इसी टॉपिक पर बात करने वाला हूं कि आप कैसे उत्तर प्रदेश प्रमाण पत्र का सत्यापन कर सकते हैं, जैसे आपके पास आय प्रमाण पत्र है तब आप up income certificate verification कैसे कर सकते हैं। इसी प्रकार से आपके पास जाति प्रमाण पत्र है तो आप जाति up caste certificate verification कैसे कर सकते हैं। इसी प्रकार से अगर आपके पास निवास प्रमाण पत्र है तब आप up domicile certificate verification कैसे कर सकते हैं। दोस्तों आज का article पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन वेरिफिकेशन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी website Misterkaise में आपका स्वागत करता हूं।

up income certificate verification

दोस्तों यूपी में किसी भी प्रमाण पत्र का सत्यापन करना बहुत ही आसान है। आप जो है किसी भी डिवाइस चाहे आपके पास मोबाइल हो कंप्यूटर हो या लैपटॉप हो उसकी help से आप अपने प्रमाण पत्र का ऑनलाइन सत्यापन कर सकते हैं। इसके अलावा आप उसका प्रिंट भी डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे मैंने सभी step आपको details में बताएं हैं। आपको बस उन सभी steps को सावधानी पूर्वक सही से follow करना है।

Income certificate verification up (आय प्रमाण पत्र का सत्यापन)

1. सबसे पहले आपको official वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ पर जाना है, इसका link आपको नीचे मैंने दे रखा है। आप उस पर click करके इस वेबसाइट पर redirect हो जाएंगे। आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।

2. वेबसाइट के homepage पर पहुंचने के बाद, आपको थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे आना है और नीचे आने के बाद आपको दो option देखने को मिलेंगे। पहला option मिलेगा “आवेदन की स्थिति” और second option आपको मिलेगा “प्रमाण पत्र का सत्यापन” पर क्लिक करके आप किसी भी certificate का online verification कर सकते हैं या उसे डाउनलोड कर सकते हैं। तब आपको “प्रमाण पत्र के सत्यापन” वाले option पर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं।

up income certificate verification

3. इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक छोटा सा बॉक्स open होगा, जिसमें आपको जिस सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन करना है उसका आवेदन संख्या (Application Number) और प्रमाण पत्र संख्या (Certificate Number) डालनी होगी, उसके बाद नीचे दिए गए सर्च icon पर आपको क्लिक कर देना है। जैसा कि आप नीचे दिए गए image में देख सकते हैं।

up caste certificate verification

4. जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करते हैं, आपका verification निकलकर आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा। जिसमें आपकी सभी पर्सनल डिटेल जैसे आवेदन संख्या, प्रमाण पत्र संख्या, आप की तहसील कौन सी है, प्रमाण पत्र का प्रकार कौन सा है मतलब आय, जाति या निवास है, जांच अधिकारी कौन सा है, आपका जनपद कौन सा है, मकान नंबर मोहल्ला, ग्राम, आदि सभी जानकारी आपकी जो है देखने को मिल जाएगी। उसके बाद आप जो है इसका screenshot भी ले सकते हैं। अगर आप लैपटॉप / कंप्यूटर को use कर रहे हैं, तब आप “Control + P” press करके, इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

income certificate verification up

दोस्तों इस तरह से आप यूपी में किसी भी सर्टिफिकेट का ऑनलाइन सत्यापन कर सकते हैं। मैंने आपको पूरा process बता दिया। उम्मीद करता हूं, दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा फिर भी इससे related अगर आपका कोई question है या आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं आपके कमेंट का reply करने की पूरी कोशिश करूंगा।

दोस्तों अगर आपको यह article पसंद आया है, तो ज्यादा से ज्यादा इस post को सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों में शेयर कीजिए और हम से जुड़े रहने के लिए इसी टाइप के आगे भी post पढ़ने के लिए आप हमें Instgram, Youtube, and facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं। Thank you

up income certificate verification video tutorial in hindi

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top