अगर आपने Tata aig insurance कंपनी से अपनी bike या car की insurance policy ली है और आप जानना चाहते हैं कि Online Tata aig insurance policy download kaise kare तब आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम की है, क्योंकि आज की पोस्ट में मैं इसी topic पर बात करने वाला हूं। दोस्तों आज के article में Bike Insurance Policy Online Download करने की पूरी प्रोसेस बताऊंगा। आपकी bike या car की जो पॉलिसी है उसे आप अपने लैपटॉप मोबाइल या जो भी आपके पास डिवाइस है उसमें बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसलिए इस post को पूरा पढ़िए। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर आपका अपनी वेबसाइट tecnoravi में welcome करता हूं।
टाटा एआईजी का इंसुरेंस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको उसकी official website पर जाना होता है। Website आप किसी भी डिवाइस जैसे मोबाइल,लैपटॉप, कंप्यूटर मे बड़ी आसानी से open कर सकते हैं। नीचे मैंने ऑफिशल वेबसाइट का लिंक दे रखा है, आप उस पर क्लिक कर direct website पर जा सकते हैं।
Tata Aig Bike Insurance Kaise Download kare
दोस्तों website open होने के बाद, आपके सामने बहुत सारे option आपको देखने को मिलेंगे, जिसमें से आपको स्क्रीन के right कॉर्नर है पर एक “Self Service” का option मिलेगा, जिस पर आप को क्लिक करना होगा। जैसा कि आज नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं।

इसके बाद आपको “All Our Services Under One Roof” लिखा मिलेगा। जिसके नीचे आपको बहुत सारे Service box दिखाई देंगे, अगर आप अपनी पॉलिसी को डाउनलोड करना चाहते हैं तब इनमें से आपको “Download Policy” वाले बॉक्स पर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
- You May Also Like: Bank of Baroda WhatsApp Banking in Hindi Full Detail
जैसे ही आप डाउनलोड पॉलिसी पर क्लिक करते हैं, आपके सामने popup box open होगा, जिसमें आपको अपना registered मोबाइल नंबर enter करना होगा, लोगिन करने के लिए। यहां पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का मतलब है आपने जब भी टाटा एआईजी की पॉलिसी खरीदी होगी तब वहां पर आपने एक मोबाइल नंबर दिया होगा, वही आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होगा उसी को यहां पर आपको एंटर करना है और इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसको आपको fill करना होगा। जैसा कि आप नीचे रखें image में देख सकते हैं।
दोस्तों जैसे ही आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर यहां पर login होते हैं, उसके बाद आपके सामने आपके मोबाइल नंबर से जितनी भी टाटा एआईजी की पॉलिसी connect होगी उन सभी की एक list आपको दिखाई देगी।
जिसमें से आप जिस भी online policy download करना चाहते हैं उस पर आपको click कर देना है। Click करते ही आपकी डिवाइस में वह Bike/car policy पीडीएफ फाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
तब इस तरह से आप tata aig insurance bike policy online download कर सकते हैं। मैंने आपको पूरा प्रोसेस बता दिया है, उम्मीद करता हूं आपको समझ में आया होगा फिर भी इससे related आपका कोई question है या आप कुछ भी पूछना चाहते हैं तब आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं या आप हमें मेरे Official Instagram Id @misterkaise पर मैसेज भी कर सकते हैं। मैं आपकी Query को solve करने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।
फिलहाल आज के Article में बस इतना ही उम्मीद करता हूं, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको post पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में इसको Social media पर share कीजिए और इसके अलावा हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें Youtube, Instagram और Facebook पर follow भी कर सकते हैं, जिससे आपको मेरे भविष्य में आने वाले सभी नए articles की जानकारी मिल पाए। धन्यवाद