UCO WhatsApp Banking क्या हैं और इसे कैसे उपयोग करें?

दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट यूको बैंक में है, तब आपको पता होगा यूको बैंक ने एक हाल ही में एक सुविधा अपने ग्राहकों के लिए जारी की है, जो है UCO Whatsapp Banking. आज के Article में मैं इसी topic पर विस्तार से बात करने वाला हूं। आज के Post में मैं आपको बताऊंगा यूको व्हाट्सएप बैंकिंग क्या है, यूको व्हाट्सएप बैंकिंग को आप कैसे उपयोग में ला सकते हैं, और यह कौन-कौन सी सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान करता है, इसलिए इस Article को पूरा पढ़िए। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी वेबसाइट Misterkaise में आपका स्वागत करता हूं।

UCO Whatsapp Banking in hindi

 

आधुनिक जीवन में बैंकिंग सुविधाएं हमारी जिंदगी को सुगम और आसा न बना देती हैं। UCO बैंक ने UCO व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा पेश की है, जिससे आप अपने बैंकिंग कार्यों को आसानी से WhatsApp परकर सकते हैं। इस Post में, हम आपको UCO व्हाट्सएप बैंकिंग का उपयोग करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे और इसमें कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं।

UCO WhatsApp Banking क्या है?

यह एक बहुत ही सुरक्षित आधुनिक Delivery channel है जो अपने ग्राहकों को सभी बेसिक बैंकिंग सुविधा एक WhatsApp Chat Bot के द्वारा प्रदान करता है। मतलब अब आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को Install करके यूको बैंक की सभी बेसिक बैंकिंग Service का Use कर सकते हैं घर बैठे जैसे अकाउंट का बैलेंस चेक करना हुआ अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालना हुआ इत्यादि।

यूको व्हाट्सएप बैंकिंग के कौन-कौन से लाभ है?

इस सुविधा के बहुत से लाभ है, कुछ निम्नलिखित लाभ मैंने नीचे लिखे हुए हैं, आप उन्हें पढ़ सकते हैं।

  • यह सुविधा 24 घंटे ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
  • यह सुविधा बहुत ही User-Friendly है, मतलब कोई भी व्यक्ति जिसको ज्यादा टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं है, वह भी इस सुविधा का प्रयोग बड़ी आसानी से कर सकता है।
  • यह सुविधा बहुत Easy to use है, मतलब इसे बहुत ही आसानी से कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है।
  • यह सुविधा बहुत ही ज्यादा सुरक्षित है, मतलब इसमें ग्राहकों की जानकारी Leak होने की संभावना बहुत ही कम है।
  • यह सुविधा दो Language हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है, ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार किसी भी Language में इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है।

यूको व्हाट्सएप बैंकिंग में कौन-कौन सी सेवाएं हैं?

इसमें सभी बेसिक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है, ग्राहक यूको बैंकिंग की सभी बेसिक सुविधाओं का उपयोग अपने व्हाट्सएप अकाउंट के माध्यम से कर सकता है। कुछ सुविधा निम्नलिखित नीचे मैंने लिखी हुई है, आप उन्हें पढ़ सकते हैं।

  • अपने अकाउंट का बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना।
  • बैंक अकाउंट का Statement और Mini statement निकालना।
  • डेबिट कार्ड के लिए Apply करना या खोए हुए डेबिट कार्ड को Block करना।
  • मोबाइल बैंकिंग की सुविधा।
  • Home and Car लोन इत्यादि के लिए Apply करना।
  • ATM Locater की सुविधा।
  • यूको बैंक के किसी भी नए Product की जानकारी प्राप्त करना।

UCO WhatsApp बैंकिंग कैसे उपयोग करें?

इस बैंकिंग सुविधा का उपयोग करने के लिए, आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको यूको बैंक में Registered मोबाइल नंबर से, मतलब आपके यूको बैंक अकाउंट से जो भी मोबाइल नंबर लिंक है, उससे आपको एक WhatsApp Account बनाना है। उसके बाद आपको Uco bank का व्हाट्सएप नंबर को अपने contact list में save करना है। यह नंबर मैंने नीचे दे रखा है, इस नंबर को आपको अपने contact list में save करना होगा।

UCO WhatsApp Banking Number : 8334001234

  • इसके बाद आपको यूको बैंक का WhatsApp Chat Head खोलना है और उसमें “Hi” लिखकर send कर देना है। इसके बाद आपको Language Select करना है, आपको दो लैंग्वेज यहां पर देखने को मिलेंगे हिंदी और इंग्लिश इसमें से आपको एक Language को चुनना होगा।
  • ऐसा करते ही WhatsApp पर बैंक की तरफ से Services का एक Menu रिप्लाई में आपको भेजा जाएगा। जिसमें से आपको उस सर्विस को select करना है, जिसे आप Use करना चाहते हैं। जैसे अगर आप अपने अकाउंट का बैलेंस चcheck करना चाहते हैं, तो आपके अकाउंट बैलेंस वाले Option को select करना है, इसके बाद आपका जो अकाउंट का बैलेंस आपको Whatsapp पर ही दिखा दिया जाएगा।
  • इसी प्रकार से आप यूको बैंक की सभी बेसिक सर्विस को अपने व्हाट्सएप पर Use कर सकते हैं।

UCO व्हाट्सएप बैंकिंग आपको बैंकिंग कार्यों को आसान और सुरक्षित बनाने का एक उत्कृष्ट तरीका प्रदान करता है। आपको सिर्फ व्हाट्सएप के माध्यम से Message भेजकर अपने खाते के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी और आप बैंकिंग कार्यों को किसी भी समय और कहीं भी कर सकेंगे।

UCO व्हाट्सएप बैंकिंग का उपयोग करना आसान है और आपको अपने खाते की सुरक्षा की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यह आपको अपनी बैंकिंग अनुभव को सुगम और सुरक्षित बनाने का एक अच्छा विकल्प है। तब दोस्तों यह थी पूरी जानकारी UCO WhatsApp Banking के बारे में उम्मीद करता हूं।

यह article आपको पसंद आया होगा और आपको यह Post पसंद आया तो अपने दोस्तों में और सोशल मीडिया पर इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share कीजिए, जिससे सभी लोगों को उसकी जानकारी मिल पाए। हमसे जुड़े रहने के लिए इसी Type के Posts आगे भी पढ़ने के लिए आप हमें इंस्टाग्राम, फेसबुक, YouTube पर Follow भी कर सकते हैं, साथ-साथ आप हमारी Website Subscribe भी कर सकते हैं। धन्यवाद

UCO Whatsapp Banking in Hindi Video Tutorial

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discover more from MisterKaise

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top