दोस्तों अगर आप एक विकलांग व्यक्ति हैं और आपने अपना विकलांग प्रमाण पत्र बनवाया है। अब आप viklang certificate online डाउनलोड करना चाहते हैं। तब आज का Post आपके लिए है, क्योंकि आज के Post में मैं आपको disability certificate download करने की पूरी Process बताने वाला हूं।
Friends आप अपने विकलांग सर्टिफिकेट डाउनलोड किसी भी Device में कर सकते हैं, चाहे आपके पास Mobile हो, लैपटॉप हो, कंप्यूटर हो, आप सभी डिवाइस में इस प्रमाण पत्र को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बस आपको जो Steps आज के पोस्ट में बताने वाला हूं, उनको सावधानीपूर्वक Follow करना है। नमस्कार दोस्तों मैं रवि ठाकुर एक बार फिर से अपनी ऑफिशल वेबसाइट Misterkaise में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं।
दोस्तों दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के आपको बहुत सारे लाभ मिलते हैं। अगर आप दिव्यांग हैं, तब आपको जो है विकलांग प्रमाण पत्र को जरूर बनवाना चाहिए। इस प्रमाण पत्र को आप अपने जिला अस्पताल से बनवा सकते हैं। इसके कुछ लाभ मैंने आपको नीचे दिए हैं।
विकलांग सर्टिफिकेट के फायदे (Benefits Of disability certificate)
- परिवहन निगम मतलब सरकारी बसों में आप जो है, निशुल्क यात्रा कर सकते हैं। आपसे किसी प्रकार का कोई कराया नहीं लिया जाएगा।
- अगर आपकी विकलांगता 40% से अधिक है, तब आपको सरकारी नौकरियों और सरकारी संस्थानों में Admission में आपको आरक्षण मिलेगा।
- लगभग सभी राज्यों में दिव्यांगों के लिए दिव्यांग पेंशन योजना चलाई जा रही है। तब आपको सर्टिफिकेट की Help से जो है, दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं।
- रेलवे किराया में छूट।
- गांव समाज की जमीन आवंटन में दिव्यांग जनों को प्राथमिकता।
- किसी प्रकार के आवेदन करते समय आवेदन शुल्क में छूट।
- शैक्षिक संस्थानों में विकलांग प्रमाण पत्र जमा करने पर आरक्षण का लाभ छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
Viklang Certificate Download कैसे करें?
सबसे पहले आपको गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट “swavlambancard.gov.in” इस पर जाना है। इस वेबसाइट का Direct Link है, वह मैं आपको नीचे दे दूंगा, उस पर क्लिक करके Direct ऑफिस वेबसाइट पर जा सकते हैं। दोस्तों वेबसाइट को आप किसी भी डिवाइस में Open कर सकते हैं। अगर आपके पास मोबाइल है, तब आप मोबाइल में Browser को Open करके इस वेबसाइट को Open कर सकते हैं। लैपटॉप, PC में भी इसी प्रकार से आप वेबसाइट को Open कर सकते हैं।
वेबसाइट Open होने के बाद आपके सामने एक Simple सा Interface आ जाएगा। जहां पर ऊपर Corner में Login का Option दिखाई देगा। Simply दोस्तों आपको Login बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद एक दूसरी Windows Open होगी, जिसमें आपको Login करने के लिए कुछ Details भरनी होगी। सबसे पहले आपको Enrolment Number या UDID Number डालना है।
जब दोस्तों अपने इस वेबसाइट पर viklang certificate online Apply किया होगा, तब आपको Receipt डाउनलोड करने के लिए मिली होगी। जिसमें आपका Enrolment Number लिखा होगा। अगर आपका सर्टिफिकेट Generate हो गया है, तब आपको UDID Number भी मिल गया होगा तो उसे भी यहां पर आप डाल सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर है जहां से अपने सर्टिफिकेट बनवाया है, जिला अस्पताल से तो वहां पर आपको सर्टिफिकेट मिला उसपर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होगा तो उसे भी आप यहां पर जो है डाल सकते हैं।
इसके बाद आपको जो अपनी जन्मतिथि मतलब date of birth Select करना है और अंत में आपको एक captcha Fill करना है। Captcha नीचे आपको एक Image दे रखी होगी उसमें से देखकर आपको captcha कोड वह भर लेना है, अब आपको जो है Login पर क्लिक कर देना है।
जैसी आप Login होते हैं, तो आपकी सारी details Display पर आ जाएगी। जैसे आपका एनरोलमेंट नंबर, आपका फोटो, आपका नाम, आपका एड्रेस, आपका Date of birth, आपका disability type, Udid Number और Card Expiry date, etc.
Left Side में आपको बहुत सारे Options देखने को मिलेंगे, जिसमें आपको निम्नलिखित नीचे दे रखे दो Option आपको देखने को मिलेंगे।
Download your disabilities certificate – इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप disability certificate download pdf कर सकते हैं।
Download your udid card – इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप जो है अपना Udid Card Download अपने डिवाइस में कर सकते हैं।
तब दोस्तों इस तरह से आप जो अपने विकलांग प्रमाण पत्र को अपनी डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं बहुत ही आसानी से। मैंने आपको पूरा जानकारी देने की कोशिश की है, उम्मीद करता हूं, आपको जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो अभी इस Post को जो अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा Share कीजिए। और इस type के articles आगे भी पढ़ने के लिए, हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें YouTube, Instagram, and Facebook पर Follow भी कर सकते हैं। धन्यवाद